कानपुर। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के दिए निर्देश। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने नकल विहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए समस्त केंद्र व्यवस्थापको के साथ बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर में आयोजित बैठक दिये । जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। पूर्व में किसी प्रकार की कोई नकल कराने की शिकायत नहीं आई थी उसी अनुसार इस बार भी परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी आप सभी लोगों की है। सभी परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की लगातार मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जाएगी। इसके अतिरिक्त लखनऊ से भी सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है इसके लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है ।परीक्षा के उपरांत सुरक्षा के साथ उत्तर पुस्तिका जमा कराई जाएगी इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी लगाई गई है साथ ही समस्त केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं इसकी मॉनिटरिंग के लिए जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ओमकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त विद्यालयों के सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को देखा। बैठक में अपर जिला अधिकारी( वित्त/ राजस्व) श्री दयानंद प्रसाद, डीआईओएस सतीश तिवारी एवं आउटर पुलिस अधिकारी एवं कमिश्नरेट पुलिस अधिकारी समेत समस्त परीक्षा केंद्रों के केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- कमर आलम