Kanwad Yatra 2025: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने कावड़ यात्रा में विघन डालने के लिए एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने ककरौली थाना क्षेत्र से तीन आरोपी नदीम,मनशेर और रहीश को गिरफ्तार किया है। जिनका का मकसद कावड़ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक विघन डालकर कावड़ यात्रा को खराब करना था।
Kanwad Yatra 2025
इस दौरान पुलिस ने एक प्रेस वार्ता कर मीडिया के सामने बताया है कि ये लोग व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पाकिस्तान की पुरानी एक सनसनीखेज मारकाट की वीडियो को जिला मुरादाबाद की बताकर वायरल कर रहे थे इन व्हाट्सएप ग्रुप में एक ऑडियो भी जारी की गई थी जिसमें कहा गया था मंसूरपुर गांव और उसके आसपास के गांव में बजरंग दल के कुछ लोग मुसलमान के घरों में घुसकर मार काट कर रहे हैं इस ऑडियो में यह भी कहा गया था कि इस तरह के कई गांव हैं जहां पर मुसलमान लोगो की 50 से ज्यादा हत्या की जा चुकी है इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा वायरल करने की अपील भी ककरौली युवा एकता व्हाट्सएप ग्रुप में की गई थी।

डीआईजी सहारनपुर ने जानकारी देते हुए इस मामले में बताया है कि इस वीडियो को सोची समझी साजिश के तहत जनपद मुरादाबाद के गांव की दर्शाते हुए विशेष संप्रदाय के लोगों को बताकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे एवं आतंकी घटना को अंजाम देने का था। इस साजिश के तहत सावन के महीने का दूसरा सोमवार चुना गया था क्योंकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस समय कावड़ यात्रा चल रही है इन लोगों का इरादा था कि सांप्रदायिक नफरत फैलाई जाए जिससे लोग उग्र हो और आतंकवाद की विचारधारा के प्रति आकर्षित हो और भोले भाले लोगों को ये उकसाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ कर राष्ट्र के प्रति असंतोष फैला सके।
बताया ये भी जा रहा है कि इन लोगों का इरादा लोगों को भड़काकर आतंकवादी लायन वुल्फ अटैक को अंजाम देना था जानकारी के मुताबिक इस वीडियो और ऑडियो को पश्चिम उत्तर प्रदेश के कहीं जनपदों में विशेष संप्रदाय के लोगों के व्हाट्सएप ग्रुपो में वायरल किया गया है।
डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह बताते हैं कि कुछ आसामाजिक तत्व राष्ट्रीय विरोधी संगठन आतंकी संगठन एवं पाकिस्तानी एजेंसी की संलिता होने को लेकर भी इनकार नहीं किया जा सकता।बताया जा रहा है कि यह लोग चाहते थे कि जो कावड़ यात्रा इस समय चरम पर चल रही है उसमें सांप्रदायिक दंगों से विघ्न पैदा किया जा सके।

डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह की माने तो जनपद मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान एक चीज प्रकाश में आई की कुछ ग्रुपों पर एक ऐसी वीडियो जिसमें कई बच्चों की हत्या की गई है यह प्रसारित की जा रही थी इसके साथ एक ऑडियो मैसेज वायरल किया जा रहा था की मंसूरपुर और आसपास के गांव में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मुसलमानो की हत्या कर दी गई जिसमें 50 से ज्यादा मुसलमनो की हत्या हो चुकी है इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है पूछताछ में यह पता चला है कि यह साम्प्रदायिक दंगा फैलाना चाहते थे श्रावण मास का आज द्वितीय सोमवार है ।

इस समय कावड़ श्रद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक है और इस समय यह चाहते थे कि किसी भी प्रकार से कोई भी ऐसी चीज हो जो धर्म के नाम पर मॉब लिंचिंग हो जाए अथवा कोई व्यक्ति को ऊध्वलित होकर इन वीभत्स तस्वीरों को देखकर कोई लोन वुल्फ अटैक भी कराया जा सकता था इस पूरे घटनाक्रम में तीन लोग पकड़े गए हैं इसमें चार ऐसे ग्रुप हैं जिसमें सैकड़ो मेंबर जुड़े हुए हैं जिन्होंने इस वीडियो को देखा है इसमें क्योंकि यह वीडियो पाकिस्तान का है तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि यह सरहदपार से ये वीडियो आ सकता है विभिन्न मॉडयूल्स के थ्रू इन वीडियो को और जगह प्रसारित किया जा सकता है हमारी टीम्स इस समय अन्य राज्यों में और अन्य प्रदेशों में भी दबिश दे रही हैं जिससे हम इस मॉड्यूल से या इस पूरे गिरोह से जुड़े हुए जितने लोग हैं उन सब को जल्द से जल्द अरेस्ट करके इसमें बाकी लिंकेज को पर्दाफाश कर सकें देखिए इसमें तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं इसमें क्योंकि यह वीडियो पाकिस्तान का है इस वीडियो की क्लेरिटी इतनी है कि यह वीडियो ओरिजिनली वहां से बना हुआ दिखाई पड़ता है बाकी वेबसाइट पर जो हम हमने इस वीडियो को चेक किया इसमें क्लियर करके वीडियो प्रथम दृश्य हमको नहीं मिले हैं इसलिए हमें पाक बेस आई एस आई हैंडलर से उनके थ्रू भी इंफोर्टेशन उनके बारे में जांच करना इसमें उचित लग रहा है देखिए अभी तक पूछताछ में उन्होंने यही बात बताई है कि हम चाहते थे कि जो कावड़ यात्रा इस समय एकदम पूरे चरम पर चल रही है उसमें सांप्रदायिक दंगों से विघ्न पैदा कर सकें
इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/jagdeep-dhankhar-resign/