Kapil Sharma Death Threat: कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है इसके साथ ही जिस शख्स कपिल शर्मा को ये धमकी दी है उसने उनके रिश्तेदार, परिवार के लोग, जानने वाले, साथ काम करने वाले लोग और पड़ोसियों को भी जान से मारने की धमकी दी है।
Kapil Sharma Death Threat
अभी अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुआ था ये मामला शांत भी नहीं हुआ है कि दूसरी तरफ कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी जान से मारने की धमकी मिली है। मान जा रहा है कि पाकिस्तान से कपिल शर्मा को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। कपिल से पहले एक्टर राजपाल यादव कोरियोग्राफर रमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसे धमकी भरे ईमेल्स मिले थे।
जिस शख्य ने कपिल शर्मा को धमकी भरा ईमेल भेजा है, उसने कॉमेडियन के साथ उनके रिश्तेदार, परिवार के लोग, जानने वाले, साथ काम करने वाले लोग और पड़ोसियों को भी जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में मुंबई स्थित अंबोली पुलिस ने सेक्शन 351 (3) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये ईमेल किसकी तरफ से भेजे गए हैं। अभी कपिल शर्मा की तरफ से इसपर किसी भी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
सितारों ने दर्ज करवाई शिकायत
हालांकि एक्टर राजपाल यादव ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। उनकी शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी जब धमकी भरा ईमेल मिला तो उन्होंने भी पुलिस में इसकी शिकायत की। बताया जा रहा है कि ईमेल का IP एड्रेस पाकिस्तान का है। इतना ही नहीं धमकी भरे ईमेल में ये भी लिखा है कि सभी को 8 घंटे के अंतर रिप्लाई करना होगा. ईमेल में लिखा है कि आपकी हर एक हरकत पर नजर रखी जा रही है। ये जरूरी है कि हम एक संवेदनशील मामले को आपके संज्ञान में लाएं। यह कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है।
ईमेल में कहा-मैसेज को सीरियसली लें
ईमेल में सभी सितारों से ये भी कहा गया है कि इस मैसेज को सीरियसली लें और इसे सीक्रेट (गोपनीय) रखें। अगर स्टार्स ऐसा नहीं करते हैं तो इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं, जो उनकी निजी जिंदगी पर असर डाल सकते हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब सितारों को धमकी दी गईं हो. इससे पहले पिछले साल सलमान खान को भी कई बार धमकी मिली थी।
इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/waqf-amendment-bill/