Karpurigram Railway Station: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बिहार के दौरे पर

Karpurigram Railway Station: वह समस्तीपुर जिला के कर्पुरीग्राम पहुंचे हैं जहां उन्होंने निरीक्षण किया। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी के सम्मान में स्टेशन का नाम कर्पूरी ग्राम रखा गया है।

कर्पूरीग्राम स्टेशन यात्रा –

Karpurigram Railway Station

07 जुलाई 2025 |

आज सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने कर्पूरीग्राम स्टेशन की ओर जाते हुए Digha घाट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

विशेष बात:
अधिकारियों द्वारा सजाया गया लकड़ी का सीढ़ी लगाकर ट्रेन में चढ़ने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन मंत्री जी ने उसे हटाने का निर्देश दिया है, उन्होंने इस विशेष व्यवस्था को अस्वीकार कर दिया ।

वे आम जनता की तरह ट्रेन कोच में चढ़ निरीक्षण पर निकले लोगो को यह संदेश देते हुए कि विकास के कार्य सादगी और ज़मीन से जुड़ाव के साथ भी किए जा सकते हैं।

आज के कार्यक्रम:
1. कर्पूरीग्राम स्टेशन पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
2. स्टेशन पुनर्विकास एवं RUB (Road Under Bridge) निर्माण कार्य का शिलान्यास (foundation laying)
3. यात्री सुविधाओं के निरीक्षण व समीक्षा
4. स्टेशन के आसपास के इलाकों में फील्ड निरीक्षण

RUB विशेषताएँ (समपार 59C):
• लागत: ₹15.08 करोड़
• चौड़ाई: 12.35 मीटर
• प्रकार: Twin Box Type LHS

Read This Also: https://indiapostnews.com/cm-pushkar-singh-dhami-delhi-visit-uttarakhand-chief-minister-pushkar-singh-dhami-meeting-with-union-minister-shivraj-singh-chauhan/