काशी विश्वनाथ धाम और ODOP पर आधारित होगा इस बार यूपी की झाँकी

उत्तर प्रदेश :

उत्तर प्रदेश की झांकी Achievements@75 पर आधारित है। झांकी में प्रदेश सरकार की नई सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम नीति एवं औद्योगिक विकास नीति पर आधारित एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से कौशल विकास एवं रोजगार के जरिए प्राप्त उपलब्धियों के साथ ही, विश्व विख्यात काशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर में हुए विकास को प्रदर्शित किया गया है।

झांकी के अग्रभाग पर प्रदेश के प्रत्येक जनपद के उत्पादों को दर्शाया गया है, जो प्रदेश की पारम्परिक शिल्प, बुनकर एवं हस्तशिल्प के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था की तेज गति को भी दिखाता है। झांकी के पिछले भाग मे श्री काशी विश्वनाथ धाम को प्रदर्शित किया गया है, जो अपने गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है।

वाराणसी शहर वरूणा और अस्सी दो नदियों से मिलकर बना है। मोक्षदायिनी माँ गंगा के पश्चिम तट पर बसी इस नगरी के हृदय में स्थित काशी विश्वनाथ धाम में भगवान विश्वेश्वर का ज्योर्तिलिंग प्रतिष्ठित है। इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से तत्वज्ञान एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस मंदिर का निर्माण महारानी अहिल्या बाई होल्कर द्वारा सन् 1780 मे कराया गया था।

झांकी के मध्य भाग में श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थित विभिन्न घाटों पर साधू-संतों द्वारा पूजा-अर्चना के साथ ही सूर्य को अर्ध दिये जाने की परम्परा को प्रदर्शित किया गया है।