Kind Of Ghosts: भूत कितने प्रकार के होते हैं, जानें गरुड़ पुराण से भूतों का संसार

Garuda Purana

Kind Of Ghosts: भूत प्रेत को लेकर कई तरह की मान्यताएं सामाज में प्रचलित हैं। कई लोगों के मुताबिक वे लोग जिनकी कोई महत्वपूर्ण इच्छा पूरी नहीं होती है या उनकी असमय मृत्यु हो जाती है वही लोग भूत बनकर भटकते हैं।

Kind Of Ghosts

भूत प्रेत से जुड़े किस्से और कहानियां हम लंबे समय से पढ़ते आ रहे हैं। हालांकि, क्या सच में भूत प्रेत होते हैं या नहीं? वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह बात अब तक साबित नहीं हो पाई है। वहीं कई लोग अक्सर भूत प्रेत या आत्माओं को देखने का दावा करते हैं। पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स के मुताबिक व्यक्ति के मरने के बाद भी उसकी आत्मा जिंदा रहती है। ये आत्माएं अपने अस्तित्व को अक्सर अजीबोगरीब ढंग से व्यक्त करती हैं। इन्हें ही भूत प्रेत कहा जाता है। वहीं गरुड़ पुराण में बताया गया है कि मरने के बाद हर व्‍यक्ति भूत बनता है। भूतों के 18 प्रकार बताए गए हैं। भूतों के 18 प्रकार में से 5 के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं। जिनका जिक्र पुराणों और कथा कहानियों में मिलता है।

कौन होते हैं पिशाच

पिशाचों के बारे में गरुड़ पुराण में बताया गया है जो भूत इंसानी खून पीते हैं उन्‍हें पिशाच कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि मरने से पहले जिन मनुष्‍यों की इच्‍छाएं अधूरी रह जाती हैं वे मरने के बाद पिशाच योनी में जाते हैं। ऐसे पिशाच अक्सर उन लोगों के आस-पास रहते हैं जो उनके जीवित रहते हुए उन्‍हें परेशान करते थे।

इसे भी पढ़ें:Mahakumbh Tableau: कर्तव्य पथ पर दिखेगा ‘महाकुम्भ’

कौन होती हैं चुड़ैल

गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो औरतें जिंदा रहते हुए काला जादू करके दूसरों को परेशान करती हैं या फिर लोगों की जान लेती हैं वे मरने के बाद चुड़ैल बन जाती हैं। चुड़ैल अक्सर महिलाओं को परेशान करती हैं और उन्‍हें अक्‍सर अपना शिकार बनाती हैं। ऐसा माना जाता है कि चुड़ैल के पैर उलटे होते हैं और वे दूसरों को बिना वजह परेशान करती हैं। वैसे इन बातों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।

कौन होते हैं ब्रह्मराक्षस

ब्रह्मराक्षस उनको कहा जाता है जो जिंदा रहते हुए तंत्र मंत्र विद्या में लिप्त रहते हैं और दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए तंत्र मंत्र का इस्‍तेमाल करते हैं। ऐसे लोग मरने के बाद ब्रह्म राक्षस बनते हैं। ब्रह्मराक्षस के बारे में ऐसा माना जाता है कि यह किसी एक व्‍यक्ति को नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को समाप्‍त कर देता है। यह प्रेत आत्माओं में सबसे प्रभावशाली और शक्ति होने के कारण भूतों का राजा भी कहलाता है।

कौन होते हैं प्रेत

भूतों में प्रेत आत्‍माओं को सबसे खतरनाक माना जाता है। माना जाता है कि मृत्यु के बाद प्रेत योनि में वे लोग जाते हैं जो अपने जीवनकाल में सिर्फ लोगों का बुरा करते हैं। दरअसल प्रेत उन लोगों की आत्‍माएं होती हैं जो सिर्फ लोगों का बुरा करते हैं या फिर दूसरों को सिर्फ परेशान करते हैं। प्रेत बाधा होने पर व्‍यक्ति का दिमागी संतुलन पूरी तरह से बिगड़ जाता है। वैसे प्रेतों में गरुड़ पुराण में कहा गया है कि प्रेतों को भूख खूब लगती है लेकिन अन्न जल की प्राप्ति नहीं होने से यह अतृप्त होकर बेचैन रहते हैं।

राक्षसी भूत क्या हैं

राक्षसी भूत वे होते हैं जो अपनी शक्तियों का प्रयोग दूसरों का बुरा करने में करते हैं। ऐसे लोग शैतानी शक्तियों को अपनी ताकत से बुलाकर उनको जिंदा लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रयोग करते हैं। राक्षसी भूतों के बारे में कहा जाता है कि ये भगवान के नाम से डरते हैं। वैसे जो लोग शुद्ध मन और सकारात्म भाव से भावित रहते हैं उनको भूत प्रेत प्रभावित नहीं कर पाते हैं। इसलिए मन में भ्रम और वहम को मन में नहीं लाना चाहिए।

Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है। indiapostnews.com किसी भी तरह से इसकी पुष्टि नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/maha-kumbh-mela-2025/