Kisan Samman Samaroh: ● नये साल में प्रधानमंत्री की पहली बिहार यात्रा के लिए उच्च स्तरीय समीक्षा
● वीडियो कांन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के डिप्टी सीएम चौधरी के साथ दिलीप जायसवाल और मंगल पांडेय भी शामिल हुए
● सभी पंचायतों में लगेगी किसान चौपाल, मिट्टी जांच के लिए 10 नई प्रयोगशालाएं
● मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में लागू किया चौथा कृषि रोडमैप
Kisan Samman Samaroh
पटना, 24 जनवरी 2025, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को भागलपुर (बिहार) आएँगे और वहाँ
किसान सम्मान समारोह में शामिल होकर किसानों के लिए करोड़ों रुपये की कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा कर नए साल की सौगात देंगे। नये वर्ष में यह प्रधानमंत्री का पहला बिहार दौरा होगा। उनके आगमन की तैयारियां शुरु हो गई हैं। इस संबंध में आज वीडियो कांन्फ्रेंसिंग हुई, जिसमें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के डिप्टी सीएम चौधरी के साथ दिलीप जायसवाल और मंगल पांडेय भी शामिल हुए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भागलपुर जिला प्रशासन के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी भागलपुर में किसानों से जुड़ी योजनाओं समेत केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी करेंगे। श्री चौधरी ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) में मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, नालंदा, और औरंगाबाद सहित 10 जिलों में मिट्टी जांच के लिए नई प्रयोगशालाएं स्थापित होगी। प्रत्येक जांच प्रयोगशाला की स्थापना पर 75 लाख रुपए खर्च होंगे। बिहार की सभी पंचायतो में अब किसान चौपाल लगायी जायेगी।
उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 15 साल में किसानों के लिए तीन कृषि रोडमैप लागू किए और चौथे रोडमैप पर काम चल रहा है। इससे कृषि का अर्थव्यवस्था में योगदान लगातार बढ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए जहाँ राज्य सरकार अलग कृषि फीडर स्थापित कर रही है, वहीं किसानों से संवाद बढाने के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं। श्री चौधरी ने कहा कि राजधानी पटना स्थित कृषि भवन में बिहार कृषि रेडियो की शुरुआत की गई और मीडिया सेंटर का उद्घाटन हुआ।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी, बिहार के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह कैबिनेट मंत्री श्री दिलीप जायसवाल, केंद्रीय कृषि सचिव, बिहार के मुख्य सचिव, कृषि सचिव भी शामिल हुए।
श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएँ लागू करने के साथ राज्य सरकार भी किसानों के लिए कई काम कर रही है।
इसे भी पढे़:-Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए