KP Maurya Bihar Election: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य ने आज मधुबनी जिले के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी विनोद नारायण झा के समर्थन में एक विशाल जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि जनता से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी 11 नवंबर को बिहार के विकास और सुशासन के लिए वोट देना अत्यंत आवश्यक है।
KP Maurya Bihar Election
अपने संबोधन में मौर्य ने कहा कि महागठबंधन वास्तव में ठगबंधन है जो केवल फर्जी वादों और झूठे दावों से जनता को गुमराह करने का काम करता है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के शासन में बिहार में जंगलराज और गुंडाराज का माहौल था जहाँ जनता को विकास का सपना तक नहीं दिखता था।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ा है, हर घर में बिजली पहुँची है और राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न के तहत एनडीए गठबंधन बिहार को एक सशक्त,समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने गरीबों के कल्याण, महिलाओं के सशक्तिकरण और युवाओं के रोजगार सृजन के क्षेत्र में ठोस कार्य किए हैं और आने वाले समय में विकास की इस यात्रा को और गति दी जाएगी।
बेनीपट्टी की जनसभा के पश्चात उपमुख्यमंत्री मौर्य ने मिथिला हॉट रिज़ॉर्ट्स, झंझारपुर (मधुबनी )में प्रवासी लोकसभा प्रभारी एवं प्रवासी विधानसभा प्रभारियों के साथ बिहार चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बिहार चुनाव की रणनीति,संगठनात्मक सशक्तीकरण और बूथ स्तर पर समन्वय को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसके पश्चात उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के निकट,मेडिकल कॉलेज, मधुबनी में एक अन्य बैठक में भी प्रवासी लोकसभा प्रभारी एवं प्रवासी विधानसभा प्रभारियों से चुनावी तैयारी की समीक्षा की। माननीय मौर्य जी ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास,सुशासन और स्थिर सरकार का जो रास्ता चुना है,उसे और मजबूत करना ही एनडीए का लक्ष्य है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता एनडीए को पुनः प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाएगी और बिहार को विकास के नए युग में ले जाएगी।
इसे भी पढे:-Chanakya Niti: पुरुषों की इन आदतों पर जान छिड़कती हैं महिलाएं, बहुत जल्दी होती है फिदा

