Krishna Janmabhoomi Shahi Eidgah: मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मस्जिद कमेटी की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

supreme court of india

Krishna Janmabhoomi Shahi Eidgah: मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज कर दिया। मस्जिद कमेटी ने विवाद से जुड़े 15 मामलों को एक साथ जोड़कर सुनवाई करने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले का विरोध किया था।

Krishna Janmabhoomi Shahi Eidgah

Krishna Janmabhoomi Shahi Eidgah: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि या विषय हाईकोर्ट में ही रखें उत्तर प्रदेश के मथुरा में बनी शाही मस्जिद को लेकर विवाद काफी समय से है जिस पर हाई कोर्ट में भी मुकदमा चल रहा है।

आपको बता दे की सभी मुकदमों को मथुरा जिला अदालत से हाई कोर्ट ट्रांसफर करने के खिलाफ मस्जिद पक्ष की याचिका अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। मस्जिद कमेटी की उस याचिका पर अप्रैल में सुनवाई होगी। आज का जो मामला था वह 18 में से 15 मुकदमों को एक साथ जोड़ने के खिलाफ था सुप्रीम कोर्ट ने इसे दखल नहीं दिया कोर्ट में इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया मस्जिद कमेटी को इलाहाबाद जाने को सुप्रीम कोर्ट ने कहा है।

इसे भी पढ़ें:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल