Lateral Entry in UPSC: लेटरल एन्ट्री से होने वाली भर्ती रद्द होगी, केन्द्रीय मंत्री ने UPSC को लिखी चिट्ठी

DOPT Minister Jitendra Singh

Lateral Entry in UPSC: नई दिल्ली । DOPT मंत्री जितेन्द्र सिंह ने UPSC को पत्र लिखकर लेटरल एन्ट्री से भर्ती के विज्ञापन को रद्द करने का अनुरोध किया है।

Lateral Entry in UPSC

आपको बता दें कि केन्द्र सरकार ने Lateral Entry के जरिये 45 विशेषज्ञों की कई मंत्रालयों में संयुक्त सचिव, निदेशक और उप सचिव जैसे पदों पर UPSC के माध्यम से नियुक्ति की घोषणा की है। उसके बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कई सवाल खड़े किये।

उसके बाद कई विपक्षी दलों ने भी सवाल उठाने शुरु कर दिये। बवाल तब और बढ़ गया जब बीजेपी के सहयोगी चिराग पासवान ने इस तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान दिलाया और इसपर बोले। इसके बाद DOPT मंत्री जितेन्द्र सिंह ने UPSC को पत्र लिखकर लेटरल एन्ट्री से भर्ती के विज्ञापन को रद्द करने का अनुरोध किया है।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख