Libya Flood: बाढ में बह गया लीबिया शहर

Iibya Flood

Libya Flood: देश के पूर्वी तटीय शहरों में बाढ़ के कारण 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग लापता है। पूर्वी लिबिया सेवा के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि डरना शहर में बाढ़ के कारण 2000 से अधिक लोगों की जान चली गई। जबकि 5000 से 6000 लोग लापता है।

Libya Flood

अधिकारियों ने बताया कि तूफान के बाद डेरना शहर के ऊपरी हिस्सों में बने बाद टूटने के बाद या आपदा आई है। पूर्वी लिबिया सरकार के प्रधानमंत्री ओसामा अहमद ने कहा कि बाहर से डेरना शहर तबाह हो गया है। 2000 लोगों के मारे जाने की आशंका है और हजारों अन्य लाभ बताए जा रहे हैं ।

Libya Flood तटीय शहर डरना के भूमध्यसागरी तूफान डेनियल की चपेट में आने के बाद आपदा क्षेत्र घोषित किया गया है। सरकार के स्वास्थ्य मंत्री उस्मान अब्दुल जालिम ने सोमवार को मरने वालों की संख्या की घोषणा की जलील ने कहा कि मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।हांलाकि एहतियातन स्कूल कालेज सब कर दिया है।

इसे भी पढ़े :-News Anchors: INDIA एलायंस के निशाने पर मिडिया संस्थानो के एंकर्स-बहिस्कार का क्या है प्लान

अधिकारियों ने बताया कि तूफान के बाद डेरना शहर के ऊपरी हिस्सों में बने बाद टूटने के बाद या आपदा आई है। पूर्वी लिबिया सरकार के प्रधानमंत्री ओसामा अहमद ने कहा कि बाहर से डेरना शहर तबाह हो गया है। 2000 लोगों के मारे जाने की आशंका है और हजारों अन्य लाभ बताए जा रहे हैं ।

तटीय शहर डरना के भूमध्यसागरी तूफान डेनियल की चपेट में आने के बाद आपदा क्षेत्र घोषित किया गया है। सरकार के स्वास्थ्य मंत्री उस्मान अब्दुल जालिम ने सोमवार को मरने वालों की संख्या की घोषणा की जलील ने कहा कि मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

हांलाकि एहतियातन स्कूल कालेज सब कर दिया है।

इसे भी पढ़े :-BRS Party: बीआरएस संसदीय दल की बैठक 15 सितंबर को होगी