Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूरी तरह से जुट गई है। हर सीट का आंकलन किया जा रहा हैं। और जमीनी स्तर पर रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है।
Lok Sabha Election
Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में भाजपा ने सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की निगाहें उन सीटों पर है। जिन पर भारतीय जनता पार्टी 2019 के चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। इन सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने खास रणनीति तैयार की है।
बीजेपी ने इस बार 2019 से भी ज्यादा बड़ी जीत का लक्ष्य रखा है। ऐसे में सबसे ज्यादा उम्मीद उत्तर प्रदेश से है उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा लोकसभा सीटे आती है और यहां पर पार्टी की स्थिति भी काफी मजबूत है। फिलहाल 14 सीटों विपक्षी दलों का कब्जा है। मिशन 80 के लक्ष्य को पाने के लिए भाजपा विपक्ष के कब्जे वाली सीटों पर दिग्गजों को मैदान में उतरने की रणनीति कर रही है। इनमें फिल्मी हस्तियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी और कई बड़े चेहरे हो सकते हैं।
बीजेपी एक-एक सीट पर प्रत्याशी को लेकर मंथन में जुटी है। पार्टी की आंतरिक रिपोर्ट आने के बाद 20 से 30 फ़ीसदी तक मौजूदा सांसदों के टिकट कटने के आसार हैं। योगी सरकार की दिक्कत मंत्रियों इसके अलावा कैबिनेट मंत्री राज्य मंत्रियों को भी चुनाव में उतर सकती है।
जानकारी के मुताबिक इस बार उत्तर प्रदेश में कई बड़े चेहरे नजर आ सकते हैं। पार्टी का फोकस 14 सीटों पर है जिन पर अभी तक विपक्षी दलों का कब्जा रहा है। यूपी की बड़ी सीटों पर बड़े चेहरे उतारे जा सकते हैं। मोदी सरकार के मंत्री राजनाथ सिंह स्मृति ईरानी ,पंकज चौधरी ,अनुप्रिया पटेल, कौशल किशोर ,संजीव बालियान ,जनरल वीके सिंह, भानु प्रताप वर्मा कई बड़े चेहरे को मौका दिया जाएगा। इसके अलावा अयोध्या गोरखपुर प्रयागराज कानपुर जैसी सीटों पर फिल्मी जगत के हस्तियों को टिकट दिया जा सकता है।
इसे भी पढे़:-ED Raid Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान के घर ED की छापेमारी जारी