लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी घोषणा की है। चुनावी रणनीति में उतरने से पहले सपा कितने भारी भरकम प्रदेश कार्यकारिणी की टीम बनाई है जिसके जरिए अखिलेश यादव ने नई सोशल इंजीनियरिंग बनाने की कवायत की है।
समाजवादी पार्टी प्रदेश संगठन को पीडीए यानी कि (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) फार्मूले पर टीम तैयार की है जिसमें सबसे ज्यादा गैर यादव ओबीसी नेताओं को अहमियत दी गई है तो मुस्लिम पर भी खास तवज्जो दिया गया है।
जातीय के साथ-साथ क्षेत्रीय संतुलन भी साधने की कोशिश अखिलेश यादव ने की है ताकि 2024 के चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मजबूती के साथ मुकाबला किया जा सके।
समाजवादी पार्टी ने 1 साल के बाद जाकर अब कहीं रविवार को 182 सदस्य अप संगठन के घोषणा की है। नरेश उत्तम को प्रदेश अध्यक्ष तो राजकुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष पहले की तरह बनाए रखा है।
इसके अलावा समाजवादी पार्टी प्रदेश टीम में चार उपाध्यक्ष तीन महासचिव 61 सचिव, 48 सदस्य और 62 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को भी प्रदेश टीम में जगह मिली है।
देखिये पूरी लिस्ट :-