Loktantra Bachao Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली हुई जिसमें सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।
Loktantra Bachao Rally
Loktantra Bachao Rally: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन की यह पहली बड़ी रैली थी जिसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी उद्धव ठाकरे अखिलेश यादव सीताराम मिश्री महबूबा मुफ्ती फारूक अब्दुल्ला के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया एक-एक करके सभी नेताओं ने रैली को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला।
इस कड़ी में कांग्रेस जीता राहुल गांधी भी मंच पर काफी आक्रामक दिखाई दिए रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल सभी नेता जो यहां आए हैं उनके साथ जो अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन का नाम भी लेना चाहते हैं जो हम मौजूद नहीं है । लेकिन दिल से हम लोगों के साथ है ।
राहुल गांधी ने कहा कि आजकल आईपीएल मैच चल रहा है राहुल गांधी ने मैच फिक्सिंग को प्वाइंट आउट करते हुए कहा कि जब दो अंपायर को डरा धमका कर उसे पर दबाव डालकर खिलाड़ियों को खरीदा जाता है ऐसी एक फिक्सिंग चुनाव में हो रही है मोदी जी ने हमारे दो फ्लेयरों को जेल में डाल दिया है। राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस चुनाव से पहले मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे हैं उनका नारा है 400 पर बिना मैच फिक्सिंग के बिना सोशल मीडिया बिना मीडिया पर दबाव डालें 180 से ज्यादा नहीं हो पा रहा है।
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है लेकिन पार्टी के अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं ऐसे में हम ना ही पोस्टर छपवा पा रहे हैं और ना ही कार्यकर्ताओं को दूसरे राज्यों में भेज पा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि यह पूरी मैच फिक्सिंग की कोशिश है और यह मैच फिक्सिंग का काम मोदी नहीं कर रहे हैं। यह देश के तीन चार बड़े अरबपति करवा रहे हैं राहुल गांधी ने कहा कि इस मैच फिक्सिंग का एक ही लक्ष्य की देश का संविधान जिसने देश के लोगों को जीने का हक दिया है उसे संविधान को छीनने के लिए मैच फिक्सिंग की जा रही है रैली में राहुल गांधी ने जोड़ देते हुए कहा कि जिस दिन यह संविधान खत्म हो जाएगा उसे दिन देश नहीं बचेगा।
इसे भी पढे़:-Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए