Long Hair Home Remedies: आज के समय में बालों का झड़ना उनका टूटना सफेद होना ये एक आम बात सी हो गई है। इनकी वजह से एक अलग सी चिंता मन में बैठ सी जाती है की इतनी जल्दी कैसे मेरे बाल सफेद होने लगे टूटने लगे। लेकिन घबराइए नहीं, इस समस्या का इलाज आपके घर की रसोई में ही मैजुद है जोकि आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़े:-Benefits Of Walnut: अखरोट खाने के फायदे
long Hair Home Remedies
खासकर बारिश के मौसम में तो बाल झड़ने की समस्या कुछ ज्यादा ही हो जाती है । इस समय ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसा लगता है की सारे बाल टूट ही न जाए लेकिन इसका इलाज आपके घर की रसोई में ही उपलब्ध है। घरेलू नुस्खों को आजमाने से जल्द हीं इनके परिणाम आपको देखने को मिल जाते है। वह भी बिना किसी डर के की इसके कोई साइड इफेक्ट्स तो नही होंगे।
इसे भी पढ़े:-Benefits of Alovera Gel: ग्लोइंग त्वचा के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल
नारियल तेल को मेथी दाने में मिला कर लगाए
मेथी दाने को दरदरा पहले पीस लें फिर उसके बाद उसे नारियल तेल में मिला कर दो तीन दिन के लिए धूप में रख दे और फिर उसके बाद इसका इस्तेमाल करे। इस तरह से आप अपने रसोई की कुछ चीजों से ही इस समस्या को हल कर सकते है। इस तरह से आप अपना घर की कुछ चीजों से ही अपने बालों को जीवनदान दे सकते है।
इसे भी पढ़े:- Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए