Jan Ashirwad Yatra: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बीजेपी द्वारा निकाली जा रही है जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण ना मिलने से नाराज है। उमा भारती (Uma Bharati) ने कहा कि बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण होने नहीं मिला है उन्होंने कहा कि अगर निमंत्रण मिलता भी तब भी पर यात्रा में शामिल नहीं होंगे।
Jan Ashirwad Yatra
Jan Ashirwad Yatra मध्य प्रदेश में भाजपा जनता के बीच सरकार की उपलब्धियां पहुंचने के लिए जनसंपर्क यात्रा निकाल रही है। मगर इस यात्रा में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को निमंत्रण तक नहीं मिला। भोपाल के कार्यक्रम में पहुंची उमा भारती ने कहा कोई फर्क नहीं पड़ता हां लेकिन मेरे मन में सवाल जरूर आता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अगर उनकी सरकार बनवाई है तो मैं भी तो एक सरकार बनवा कर दी थी। मुझे करोनो हुआ था तब मैने पार्टी के नेताओं की अपील पर मैं उप चुनाव में उतरी थी बीजेपी को जीत मिलनी ही थी मेरी वजह से सीट में इजाफा हुआ ।
इसे भी पढे़ं:–CM Shivraj Singh Chauhan: सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, 5 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना
जन आर्शीवाद यात्रा का निमन्त्रण ना मिलने से नाराज उमा भारती
उमा भारती ने ट्वीट कर कहा मुझे जन आशीर्वाद यात्रा के प्रारंभ में निमंत्रण नहीं मिला ।यह सच्चाई है कि मैं ऐसा कहा है लेकिन निमंत्रण मिलने या ना मिलने से मैं कम ज्यादा नहीं हो जाती । हां यह तो मुझे निमंत्रण दिया गया होता तो मैं कहीं नहीं जाऊंगी ना प्रारंभ में ना 25 सितंबर के समापन समारोह में।
जिनके खून पसीने से भाजपा बनी मै उन लोगो में से हू पार्टी का नुकसान नही करुंगी -उमा भारती
इसके अलावा उमा भारती ने कहा कि मेरे मन में शिवराज जी के प्रति सम्मान और मन में प्रेम की डोर अटूट और मजबूत है ।शिवराज जब और जहां मुझे चुनाव प्रचार करने के लिए कहेंगे ।मैं उनका मान रखते हुए उनकी बात मानकर चुनाव प्रचार कर सकती हूं। जिनके खून पसीने से या भाजपा बनी मैं उन लोगों में से हूं। पार्टी का कभी नुकसान नहीं करूंगी।
इसे भी पढे़ं:-Chattisgarh:संघ के पृष्ठभूमि वाले नेताओं को BJP ने दी अहम जिम्मेदारी