Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश में सत्ता में आने के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार जनसभाएं कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी मध्य प्रदेश के शाहजहांपुर में एक रैली में पहुंचे उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर हमला बोला।
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ गांधी तो दूसरी ओर गोडसे हैं। एक तरफ नफरत हिंसा और अहंकार है तो दूसरी और मोहब्बत और भाईचारा है। राहुल गांधी ने मीडिया की भी चुटकी ली उन्होंने कहा कि प्रेस वाले हमारी मीटिंग नहीं दिखाएंगे।
राहुल गांधी ने बीजेपी पर नफरत फैलाने का लगाया आरोप
राहुल गांधी ने भाजपा और मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह जहां भी जाते हैं वहां नफरत फैलाते हैं। अब मध्य प्रदेश का युवा और किसान इनसे ही नफरत करने लगा है। इन्होंने जो जनता के साथ किया है। वह वही चीज जनता इनके साथ कर रही है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हम यहां हर वर्ग के लोगों से मिले, सब ने यही कहा कि मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है जितना करप्शन बीजेपी वालों ने किया है उतना पूरे देश में कहीं नहीं हुआ है। यह लोग बच्चों के स्कूल के फंड से लेकर महाकाल कॉरिडोर तक का पैसा खा गए। व्यापम घोट में करोड़ों लोगों का नुकसान हुआ है।
एक बार फिर अडानी के जरिये राहुल गांधी का पीएम पर निशाना
राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गौतम अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि संसद में मैंने अडानी जी की बात उठाई। जैसे ही भाषण दिया वैसे ही भाजपा ने मेरी लोकसभा के सदस्यता खत्म कर दी। अडानी जी की रक्षा करने के लिए मेरी लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता ।मैं सच बोलता रहूंगा। मोदी ने यह भी कहा कि देश के सामने एक सच्चाई अडानी जी हैं। देख लीजिए एयरपोर्ट देख लीजिए, इंस्फ्रास्ट्रचर देख लीजिए हर सेक्टर में अडानी ही नजर आएंगे। कैसे अडानी किसान के जेब में से रोज पैसा निकालते हैं।
राहुल गांधी ने एक बार महिला आरक्षण में ओबीसी कोटे को लेकर किया सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने महिला आरक्षण की बात कही ।महिला आरक्षण में हमने एक सवाल उठाया लेकिन भाजपा ने कोई जवाब नहीं दिया ।हमने दो चीज कहीं ।हमने कहा यह अच्छा है इसे करना चाहिए ।एक लाइन है कि महिला आरक्षण लागू करने से पहले सर्वे की जरूरत है। दूसरी लाइन महिला आरक्षण लागू करने से पहले हमें जनगणना और परिसीमन करना होगा इन दोनों वजहों से महिला आरक्षण 10 साल बाद लागू होगा ।हमने सवाल पूछा कि महिला आरक्षण में ओबीसी क्यों नहीं ? राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी आप कहते हैं कि ओबीसी के लिए काम करते हैं उनके नेता है तो महिला आरक्षण के अंदर ओबीसी आरक्षण क्यों नहीं ?
राहुल गांधी का आरोप – कानून RSS वाले बनाते है
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि बीजेपी में ओबीसी के एमपी और एमएलए है। तो मैं आपसे कहूंगा कि कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्री ओबीसी हैं ।हमारे चार सरकारे हैं। आप संसद में चले जाइए बीजेपी के विधायक एमपी से पूछ लीजिए कानून बनाने से पहले आपसे कुछ पूछा क्या ? वह कहेंगे हमसे नहीं पूछा कुछ कानून आरएसएस वाले बनाते हैं।
90 अफसर कानून बनाते हैं। देश चलाते हैं यही लोग सारी चीज तय करते हैं। बीजेपी के 10 साल से सरकार है 90 अफसर चला रहे हैं 90 अफसर में से ओबीसी कितने हैं। ओबीसी की आबादी कितनी है। अभी यह पता नहीं ।इसलिए क्योंकि जातिगत जनगणना नहीं हुई। उनकी आबादी करीब 50% है और 90 में से तीन अफसर ही ओबीसी हैं। 3 साल पहले तो एक भी ओबीसी अफसर तक नहीं थे।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने जातीय जनगणना पर भी जोर दिया। उन्होंने बार-बार ओबीसी को सही आबादी का पता न होने की बात कहते हुए कहा कि अब वह समय आ गया है जब हमें हिंदुस्तान का एक्सरे करना है। यह पता लगाना है कि ओबीसी की आबादी कितनी है हमारी सरकार आई तो हम यह पहला काम करेंगे।
इसे भी पढे़:-Chhattisgarh Assembly Election: कांग्रेस अध्यक्ष खडगे ने जारी की कांग्रेस कोर कमेटी की सूची