Madhya Pradesh Award: दिल्ली, 17.07.2025 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर सहित मध्य प्रदेश के साथ अन्य शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 25 पुरस्कारों से सम्मानित किया। इस अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य मंत्री तोखन साहू भी उपस्थित थे।
Madhya Pradesh Award
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के नगरी नगरिया विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी और राज्य मंत्री प्रतिमा बागड़ी बागड़ी राज्य की तरफ से पुरस्कार ग्रहण करें। इस अवसर पर पुरस्कृत शहरों के महापौर और वरिष्ठ निगम अधिकारी मौजूद थे।

इंदौर को एक बार फिर 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाली श्रेणी में स्वच्छ लीग अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ शहर से पुरस्कृत किया गया, इसी श्रेणी में 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में उज्जैन को सर्वश्रेष्ठ शहर का पुरस्कार प्राप्त हुआ। 20 हजार से कम 20000 से कम आबादी वाली जनसंख्या आबादी वाली शहरों में बुधनी सर्वश्रेष्ठ शहर रहा।

राजधानी भोपाल को 10 लाख से अधिक जनसंख्या की श्रेणी में स्वच्छ शहर का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसी श्रेणी में 50000 से 3 लाख जनसंख्या वाले शहरों में देवास को प्रथम पुरस्कार तथा 20000 से कम जनसंख्या वाले शहरों में शाहगंज को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार सफाई मित्र सुरक्षित शहर की श्रेणी में जबलपुर को पुरस्कृत किया गया है और ग्वालियर को प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर से पुरस्कृत किया गया।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में भोपाल दूसरे, जबलपुर पांचवें और ग्वालियर 14 वें स्थान पर आया है। प्रदेश के 203 शहरों को स्टार रेटिंग प्रमाणीकरण मिला, जिसमें विगत वर्ष के 157 शहरों से 12% अधिक शहरों ने स्टार रेटिंग प्राप्त की। सर्वेक्षण में भोपाल, इंदौर , जबलपुर को 7 स्टार, देवास, रीवा और सतना को 5 स्टार रैंक प्राप्त हुई है। साथ ही प्रदेश के 36 शहरों को 3 स्टार और 161 शहरों को 1 स्टार रैंक मिली है।