Priyanka Gandhi: मध्य प्रदेश के धार में गुरुवार को जनआक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हर तरफ घोटाला है।
Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने तो महाकाल को भी नहीं छोड़ा ।इनको बदलने का समय आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी वॉड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री आजकल शिवराज सिंह का नाम लेने से तो शर्म करते हैं पर कांग्रेस का नाम पचासियों बार लेते हैं उन्हें मेरी सलाह है कि कभी-कभी विकास का भी नाम ले लिया करें।
बीजेपी पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां व्यापम घोटाला हुआ है जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई लेकिन जांच नहीं हुई। वहीं अगर इनके खिलाफ कुछ बोल दिया जाए कुछ लिख दिया जाए तो एकदम से उनके घर सीबीआई और ईडी पहुंच जाती है। फिल्मों के अभिनेताओं के घर भी ईडी पहुंच जाती है उनके अधिकारियों और नेताओं के घर आई थी क्यों नहीं पहुंचती।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आज जो लोग बड़े-बड़े चुनावी वादे कर रहे हैं सालों लूटने के बाद उन्हें गैस सिलेंडर की कीमत याद आई है। 18 साल बाद उन्हें बहने याद आई है तो फिर यह 18 साल तक कहा गुम थे। मध्य प्रदेश में पटवारी 1 महीने से हड़ताल पर बैठे हैं। क्योंकि बीजेपी सरकार ने उन्हें सहायता नहीं दी। जनता अपने जरूरी काम करने के लिए भटक रही है।
इसके साथ ही कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि उनके मध्य प्रदेश में आने से बहुत प्रभाव पड़ा है। वही उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर मुझे पूरा विश्वास है चाहे पुरुष हो महिला हो यह चुनाव पूरे मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेगा।
इसे भी पढे़:-AAP Sanjay Singh: आप सांसद संजय सिंह के पास है कितनी संपत्ति, जाने