Ujjain Mahakal: VIP को छोड़कर आम लोगों का महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश क्यों है बहन सामने आई यह वजह

Mahakaleshwar Temple

Ujjain Mahakal: प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अब गर्भ गृह में जाकर दर्शन करने के लिए और भी इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने शनिवार को ही एक बैठक में इस बात पर निर्णय नहीं लिया है। वीआईपी श्रद्धालु लगातार बाबा महाकाल के मंदिर में पहुंचकर उनका पूजा अभिषेक कर रहे हैं।

Ujjain Mahakal

Ujjain Mahakal: बाबा महाकाल के दरबार में लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने गर्भ गृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश को अभी शुरू करने का कोई निर्णय नहीं लिया है। उनका कहना है कि बाबा महाकाल के दरबार में वर्तमान में लगभग दो लाख श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं। उन्होंने इसके लिए कुछ आंकड़े भी बताएं। उनका मानना है कि गर्भगृह कुछ घंटे दर्शन खोले जाते हैं तो लगभग 2000 श्रद्धालु भी गर्भ गृह में पहुंचकर दर्शन कर पाते हैं। आम श्रद्धालुओं के लिए तो गर्भगृह में प्रवेश 4 जुलाई से ही प्रतिबंध है। तब से अभी तक कई वीआईपी बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आ चुके हैं।

गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू न करने के पीछे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना है कि वह चाहते हैं कि देश-विदेश से बाबा महाकाल के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को रेलिंग के माध्यम से बाबा सरल और सुलभ दर्शन हो पाए। उन्होंने बताया कि जब गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू की किया जाता है। उसे समय श्रद्धालु बार-बार बाबा महाकाल की शिवलिंग के सामने आते हैं जिसे रेलिंग में खड़े श्रद्धालु उनके दर्शनों का लाभ नहीं ले पाते। उनके आस्था को आघात पहुंचता है। इसलिए गर्भगृह में प्रवेश की व्यवस्था को लेकर जब तक कोई ठोस प्लानिंग नहीं कर ली जाती है तब तक मंदिर के गर्भग्री में प्रवेश वर्जित रहेगा।

इसे भी पढे़:-Benefits of Watermelon Seeds: तरबूज के बीज को खाने के फायदे