Mafia Wife: उत्तर प्रदेश सरकार और उसकी पुलिस माफियाओ के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति पर काम करने का दावा करती है। उत्तर प्रदेश से माफियाओ को साफ करने मे उसने कोई कसर भी बाकी नही रखी.. पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक योगी सरकार का बुलडोजर माफियाओ के हौसलो को रौंदता रहा.. अतीक अहमद से लेकर मुख्तार अंसारी तक तमाम माफिया अब इस दुनिया मे नही रहे लेकिन बडे बडे माफियाओ के हौसले पस्त करने वाली यूपी पुलिस माफियाओ की पत्नी से हार गई..
Mafia Wife
अब तक नही मिला अतीक की पत्नी का सुराग
उमेश पाल हत्याकांड की मास्टर माईंड अतीक अहमद की पत्नी शाईस्ता का आज तक कुछ पता नही चला, यूपी सरकार ने उस पर 50000 का इनाम भी घोषित किया.. शाईस्ता की तलाश मे यूपी पुलिस से लेकर एसटीएफ तक ने देश के अलग अलग राज्यो मे खाक छानी लेकिन आज तक शाईस्ता का कोई सुराग नही मिला.. अतीक औऱ अशरफ मारे गये.. अतीक का बेटा असद पुलिस एनकाउंटर मे ढेर हो गया लेकिन शाईस्ता को ढूंढने मे पुलिस नाकाम कर रही..
अशरफ की पत्नी और बहन का भी सुराग नही
उमेश पाल हत्याकांड की तफ्तीश करते हुये यूपी पुलिस को कई अहम सुराग मिले थे . इनमे एक नाम अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब का भी था औऱ हत्याकांड के तार अतीक की बहन आयशा नूरी तक पहुचे जहा गुड्डू मुस्लिम ने पनाह ली थी लेकिन यूपी पुलिस आज तक न तो जैनब को ढूंढ पाई और न ही आयशा नूरी को. इन दोनो पर 25 – 25 हजार का इनाम घोषित है लेकिन यूपी पुलिस को आज तक इन दोनो लेडी माफियाओ का कोई सुराग नही मिला..
मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी भी गायब
सिर्फ यूपी पुलिस ही नही इडी को भी माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की तलाश है लेकिन यूपी पुलिस आज तक अफशा अंसारी को नही पकड सकी.. कई बार यूपी पुलिस को सुराग मिला भी लेकिन पुलिस के पहुचने से पहले ही अफशा वहा से निकल जाती है.. हालत ये हो गई है कि माफियाओ की पत्निया यूपी पुलिस से दो चार नही बल्कि दस कदम आगे चल रही है औऱ यूपी पुलिस को आज तक इन माफियाओ की पत्नियो का कोई सुराग नही मिल सका है…
इसे भी पढे़:-Swachha Mahakumbh 2025: स्वच्छता का नया कीर्तिमान बना रहा महाकुम्भ 2025