Mahakumbh Mauni Amavasya: भगदड़ के बाद प्रशासन पर सवाल, कुंभ को सेना के हवाले क्यों नहीं किया

mahakumbh mauni amavasya

Mahakumbh Mauni Amavasya: महाकुंभ में मौनी अमावस्या की अमृत स्नान के दौरान संगम नोज पर भगदड़ मच गई, जिसमें 17 श्रद्धालुओं का मौत और दर्जनों के घायल हो गए है। जिनका इलाज किया जा रहा है. इस बीच घटना को लेकर सवाल खड़े होने लग गए हैं. वहीं, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

Mahakumbh Mauni Amavasya

महाकुंभ में संगम पर हुए दर्दनाक हादसे में 17 श्रद्धालुओं की मौत और दर्जनों के घायल होने के बाद प्रशासन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। रात एक बजे बांध रोड पर भी संगम जैसी भगदड़ की स्थितियां बन गई थी शास्त्त्री ब्रिज के नीचे पुलिस ने बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं को काली मार्ग पर रोक दिया।

इससे दुसरे मार्ग पर पुल के नीचे भीड़ बढ़ती चली गई और धक्कामुक्की शुरू हो गई। सड़क किनारे आराम कर रहे श्राद्धालुओं के कारण स्थिति और बिगड़ गई स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि श्रद्धालु को जहां जगह मिलती, वहां कूदकर अपनी जान बचाने लगे । इसी बीच संगम क्षेत्र में भगदड़ मच गई, जिससे हालात नियंत्रण से बाहर हऐ गए। पुलिस ने तुरंत बैरिकेडिंग हटाकर लोगों को निकालना शुरू किया, लेकिन तब तक कई श्रद्धालु घायल हो चुके थे।

सपा ने लगाए सरकार पर ये आरोप

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘महाकुंभ में सरकारी अव्यवस्था, VIP गुंडागर्दी, पुलिसिया एवं सरकारी भ्रष्टाचार, बीजेपी नेताओं द्वारा अपने रिश्तेदारों एवं खासमखासों को VIP तरीके से संगम स्नान करवाने के कारण आम आदमी सिर्फ और सिर्फ भीड़ बनकर रह गया एवं भगदड़ के कारण, पुलिसिया गुंडई के कारण दर्जनों मौतें हुईं हैं और सैकड़ों घायल हैं.’

उसने कहा, ‘मृतकों को श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना है और घायलों का समुचित इलाज हो एवं मृतक परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए तथा शवों को उनके घर पहुंचाया जाए एवं घायलों को एवं मृतक परिजनों की सुधि सरकार तत्काल ले ना कि उन्हें यूं लावारिस छोड़े. दरअसल, मौतें योगी-बीजेपी सरकार द्वारा की गई जनता की हत्या है और इसके जिम्मेदार सीएम योगी और सरकार एवं इनका झूठा विश्वस्तरीय प्रचार प्रसार है, बड़े-बड़े दावे करने वाले सीएम योगी एवं बीजेपी नेता छिपाने के बजाय जनता को बताएं की मौतों का असली आधिकारिक आंकड़ा क्या है एवं यह मौतें इस योगी सरकार के माथे का कलंक हैं.’

सीएम योगी ने की श्रद्धालुओं से ये अपील

इधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ के बाद श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि मां गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है. किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से एक घंटे के भीतर दो बार फोन कर घटना के संबंध में जानकारी हासिल की और तत्काल सहायता पहुंचाने की अपील की. इसके साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम से बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सीएम से बात की और मदद का भरोसा दिया.

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/mahakumbh-mela-2025/