Manipur Khalistan Connection: मणिपुर हिंसा का खालिस्तान कनेक्शन,कुकी नेता के कनाडा में दिये बयान के बाद एजेंसियां एलर्ट

manipur hinsa

Manipur Khalistan Connection: कुकी नेता के कनाडा में दिये बयान के बाद भारतीय एजेंसिया चौकन्ना हो गई है और मणिपुर हिंसा में खालिस्तान कनेक्शन की भी जांच हो रही है।

Manipur Khalistan Connection

Manipur Khalistan Connection: दरअसल अगस्त की शुरुआत में कनाडा के सर्रे शहर के इस गुरुद्वारे में आयोजित हुए एक इवेंट में मणिपुर हिंसा पर भाषण दिया गया जिसका खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर है। ऐसे में मणिपुर हिंसा और खालिस्तान गतिविधियों के बीच लिंक की बात हो रही है ।

नॉर्थ अमेरिका मणिपुर ट्राइबल संगठन के कनाडा के ली गांगटे ने फेसबुक और ट्विटर पर 7 अगस्त को वीडियो पोस्ट किया हालांकि जब खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ने लगा तो इस संगठन ने धीरे-धीरे इन वीडियो को डिलीट कर दिया। क्योंकि जो जनजाति से आने वाले ली गांगटे ने मणिपुर में हो रही है हिंसा और मेती समुदाय को लेकर बयान दिया कहा मेरे घर हमला किया और मेरे पिता को जान से मारने की कोशिश की वह 80 साल के हैं उन्होंने हमारा घर लूटकर उसमें आग लगा दी। मेरे बड़े भाई और उसके परिवार को छोड़कर सबको भागना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक भारतीय खुफिया एजेंसी NAMITA की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।साथ ही जो समूह के कथित खालिस्तान लिंक पर पर एजेंसियो ने अपनी नजर बनाने हुए है।

इसे भी पढे:-INDIA Allience: सीट शेरयिंग पर फंसा पेंच, सपा 5-6 सीट से ज्यादा कांग्रेस को नहीं चाहती है देना

सूत्रों की माने तो भारतीय खुफिया एजेंसी NAMITA की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं साथ ही जो समूह के कथित खालिस्तान लिंक पर भी नजर रखी जा रही है। ली गांगटे के भाषण के बाद नाम था किस सदस्य और खालिस्तान आतंकवादी के समर्थकों के बीच बैठक हुई इस बैठक की वजह से सुरक्षा एजेंसी एलर्ट हो गई है। मणिपुर सरकार ने भी NAMITA के सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर रखना शुरू कर दिया है।

एंजेसियो ने जांच शुरु कर दी है जांच के बाद पता चलेगा क्या मणिपुर हिंसा में खालिस्तान आतंकियो का कोई हाथ है या नहीं ।

इसे भी पढे:-India Canada Tensions: हरदीप सिंह निज्जर के आतंकी होने प्रूफ देगा भारत