Mann Ki Baat: क्या है मेरा युवा भारत जानिए प्रधानमंत्री ने क्यों किया युवाओं से इससे जुड़ने की बात

mann ki baat

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक मन की बात कार्यक्रम के 106वें कड़ी में युवाओं के लिए एक नए अवसर का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े देशव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और वह भी लोह पुरुष सरदार पटेल साहब की जयंती पर इस संगठन का नाम है। मेरा युवा भारत यानि मेरा भारत मेरा भारत संगठन युवाओं को मौका देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत विभिन्न राष्ट्र निर्माण कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाएगा।

Mann Ki Baat

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि मेरा भारत संगठन युवाओं को राज निर्माण में भागीदार बनाने और विकसित भारत के लिए युवा शक्तियों को एकजुट करने का प्रयास करेगी उन्होंने युवाओं से myyuvabharat.gov.in से जुड़ने का आह्वान किया है पीएम ने कहा कि यार राष्ट्र निर्माण से जुड़ी योजनाओं में देश के युवाओं को सक्रिय भागीदारी निभाने का अवसर प्रदान करेगा।

इसके साथ ही पीएम ने कहा युवाओं के लिए या एक मौका है जिसमें वह अपने कौशल क्षमता निकालना और उसका उपयोग करने का मौका पाएंगे इससे दोहरा फायदा होगा। एक तो राष्ट्र निर्माण में भी भागीदार बनेंगे दूसरे उनके स्वयं के विकास में मददगार साबित होगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने लोगों से अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील की और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने की बात कही प्रधानमंत्री ने इसी महीने की शुरुआत में गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली के कनॉट प्लेस में मौजूद खादी भंडार में एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा की बिक्री का जिक्र किया और कहां की 10 साल पहले देश में जहां खादी उत्पादों की बिक्री बड़ी मुश्किल से 30000 करोड रुपए से काम की थी आज या बढ़कर सवा लाख करोड रुपए के आसपास पहुंच गई है।

पीएम ने कहा खादी की बिक्री बढ़ाने का मतलब इसका फायदा शहर से लेकर गांव तक के लोगों को अलग-अलग लोगों तक पहुंच रहा है। पीएम ने इस बिक्री का लाभ बुनकर हस्तशिल्प करो किसने आयुर्वेदिक पौध लगाने वालों कुटीर उद्योगों को मिलता है पीएम ने इसे वह कल का लोकल अभियान की ताकत बताते हुए देशवासियों से आग्रह किया कि जब भी वह पर्यटन या तीर्थटन पर जाएं तो स्थानीय उत्पादों को जरूर खरीदें।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं यह तीन राज़, सुखी जीवन में लग जाएगी

New Delhi:

Reported By: Mamta Chaturvedi