एच.आर.आई.टी विश्वविद्यालय एवं आई.आई.टी. रोपड़ के बीच हुआ शैक्षिक समझौता-ड़ॉ अनिल अग्रवाल

मेरठ: एच.आर.आई.टी विश्वविद्यालय गाजियाबाद ने भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.) रोपड़ के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए। आई.आई.टी रोपड़ के ड़ायरेक्टर प्रो0 ड़ॉ राजीव अहुजा ने कहा कि यह साझेदारी तकनीकी और शैक्षिक क्षेत्रों में एक नया कदम है, जिससे दोनों संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों को आधुनिकतम शिक्षा और शोध के अवसर प्राप्त होंगे।


इस अवसर पर एच.आर.आई.टी. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ड़ॉ अनिल अग्रवाल जी ने अपनी बात रखते हुये कहा कि आई.आई.टी. रोपड़ के साथ हमारी साझेदारी शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस समझौते के जरिए दोनों संस्थान अपने-अपने ज्ञान और संसाधनों को साझा करेंगे जो कि विद्यार्थियों के विकास और उनके भविष्य को बेहतर बनाने में सहायक होगा।

विश्वविद्यालय के उप कुलाधिपति अंजुल अग्रवाल ने कहा कि समझौता ज्ञापन से दोनों संस्थान संयुक्त शोध परियोजनाओं, शैक्षिक आदान-प्रदान, तकनीकी विकास और विभिन्न अकादमिक पहलुओं पर सहयोग करेंगे।


ड़ी.पी.एस. एच.आर.आई.टी. की ड़ायरेक्टर वैशाली अग्रवाल ने कहा कि यह समझौता छात्रों को बेहतर कैरियर अवसर प्रदान करने के लिये एक आदर्श प्लेटफार्म तैयार करेगा। आई.आई.टी. रोपड़ से आये डायरेक्टर राजीव अहुजा एवं ड़ीन पुष्पेन्द्र ने इस समझौते का स्वागत करते हुये कहा कि यह समझौता केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि तकनीकी नवाचार और अनुसंधान में भी नई संभावनाओं को जन्म देगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति श्री ड़ी.के. शर्मा ने बताया कि इस समझौते के साथ ही एच.आर.आई.टी विश्वविद्यालय ने अपनी वैश्विक शैक्षिक दृष्टि को और भी अधिक मजबूत किया है, जिससे छात्रों को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का और भी बेहतर अवसर मिलेगा।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ड़ॉ ड़ी.के. शर्मा कुलसचिव ड़ॉ विनोद कुमार ड़ॉ सी.एन. सिन्हा, ड़ॉ धमेन्द्र कुमार, ड़ॉ निर्दोष कुमार, ड़ॉ अनिल त्यागी, ड़ॉ मनीश कुमार जैन ड़ॉ. प्रेम शंकर कौशिक जोगेश सक्सेना, आर.के. पालीवाल, राहुल गोयल, एफ.सी.आई मेम्बर इत्यादि एवं विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े:- Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए