एक महिला पर रुपयों की लालच में आकर नाबालिग बेटी से गंदा काम कराने का आरोप है। तीन बार शादी के नाम पर बेचने का मामला सामने आया है।
महिला ने बहन और 3 साथियों की मदद से लड़की का ₹80000 में सौदा किया और बिजनौर में शादी करा दी बताया जा रहा है कि जब आरोपी महिला का बयान से विवाद हुआ तो उसने बेटी को बेचने की शिकायत पुलिस में कर दी।
पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की तो पूरे खेल का पर्दाफाश हुआ और पुलिस ने इस मामले में नाबालिग को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से बरामद किया है इस मामले में 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने लड़की की मां मौसी मिन्द्रों कौर के अलावा गदरपुर की परमजीत कौर उसकी बेटी सीमा रश्मि कौर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है या कहानी भी लोगों को आगाह करने वाली है कि बेटी को बेचने का धंधा किस तरह यह महिलाएं कर रही है।