50 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को स्मार्टफोन सीएम अशोक गहलोत ने पेश किया बजट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में सभी वर्गों को साधते हुए सबको कुछ न कुछ देने का प्रयास किया है इनमें गरीबों को 50 यूनिट तक फ्री बिजली और सरकारी कर्मचारियों के पुराने पेंशन सिस्टम को बहाल करने को लेकर युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी देने का वादा किया है सरकारी अस्पतालों में आम आदमी की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़ी घोषणा भी की गई है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य पर फोकस करते हुए सभी राजकीय अस्पताल में आउटडोर इंडोर सुविधा फ्री करने का ऐलान किया है इसके अलावा अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना का दायरा बढ़ाकर 500000 की बजाय 1000000 तक कर इलाज मुक्त कराने की भी घोषणा की है चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना लागू की गई है इसमें 500000 तक का दुर्घटना बीमा निश्शुल्क उपलब्ध होगा इसके अलावा 18 जिलों में नर्सिंग कॉलेज राज्य के सबसे बड़े s.m.s. अस्पताल में 5 नए विभाग जोधपुर में नया डेंटल कॉलेज 1000 नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे मेडिकल स्ट्रक्चर के लिए ₹600 खर्च किए जाएंगे

इसके अलावा आम आदमी को बिजली के मामले में बड़ी राहत दी गई है। 3 से 100 यूनिट बिजली खर्च करने वालों को 50 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी ।डेढ़ सौ यूनिट बिजली खर्च करने वालों को ₹3 प्रति यूनिट और डेढ़ सौ से 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को ₹2 प्रति यूनिट अनुदान दिया जाएगा। करीब 118 लाख घरेलू उपभोक्ता को सीधा फायदा पहुंचने वाला है।

इसके अलावा युवाओं और महिलाओं को भी बड़ी सौगात दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *