विधान परिषद चुनाव 2022 के लिये ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

लखनऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी विधान परिषद का द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 को शान्तपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के दृष्टिगत समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी व समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम, नगर पालिका परिषद, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं छावनी बोर्ड के सदस्य निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हैं उन्होंने बताया कि दिनांक 4 फरवरी 2022 को अधिसूचना जारी होगी। दिनांक 4 फरवरी से 11 फरवरी तक पूर्वाह्नन 11 से अपराह्नन 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। लोक अवकाश 6 फरवरी को छोडकर न्यायालय अपर नगर चतुर्थ कक्ष संख्या 46 कलेक्ट्रेट लखनऊ में नाम नामांकन दाखिल किए जाएगें।

श्री प्रकाश ने बताया कि 14 फरवरी पूर्वाह्नन 11 बजे से निर्दशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 16 फरवरी 2022 अपराह्नन 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 3 मार्च 2022 को मतदान होगा तथा 12 मार्च को मतगणना होगी।

जिलानिर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद उन्नाव मे 17 मतदान केंद्रों पर 2645 मतदाता, जनपद लखनऊ 10 मतदान केंद्रों पर 1374 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। जिलानिर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1 फरवरी 2022 को निर्वाचक नामावली एवं आलेख प्रकाशन किया जा चुका है। 1 फरवरी से 8 फरवरी तक दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने तथा 11 फरवरी 2022 को दावे एवं आपत्तियों का निष्तारण तथा 11 फरवरी को ही निर्वाचक नामवलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी की आयु कम से कम 30 वर्ष होनी चाहिए। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि नामांकन के लिए प्रत्येक अभ्यार्थि को 10 प्रस्तावक लाना अनिवार्य है।

रिपोर्ट–DPRO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *