Monsoon Session 2025: मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री ने किया संबोधित

Monsoon Session 2025: मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया ।मानसून नवीनतम नौसर्जन का प्रतीक है अब तक जो खबरें मिली है देश में मौसम बहुत ही अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है कृषि को लाभदायक मौसम की खबरें हैं और बारिश किसानों की अर्थव्यवस्था देश की अर्थव्यवस्था ग्रामीण अर्थव्यवस्था हर परिवार की अर्थव्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण होता है अब तक जो जानकारी दी गई है। उसके हिसाब से पिछले 10 वर्ष में जो पानी का भंडार हुआ है इस बार जिसका आने वाले दिनों में देश के अर्थतंत्र को बहुत लाभ होगा।

यह मानसून सत्र राष्ट्र के लिए बहुत गौरवपूर्ण सत्र है मानसून 17 राष्ट्र के लिए अपने आप में विजय उत्सव का रूप है और जब मैं कहता हूं यह सत्र राष्ट्र गौरव वीडियो उत्सव का सत्र है।

सबसे पहले मैं पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भारत का तिरंगा झंडा वहां लहराना हर देशवासी के लिए गौरव के पल हैं देश में साइंस टेक्नोलॉजी के प्रति इनोवेशन के प्रति नया उत्सव उमंग उत्साह भरने वाली सफल यात्रा रही है आप पूरा सांसद लोकसभा लोक राज्यसभा देशवासी जी गौरव का अनुभव कर रहे हैं उसमें सभी एक स्वर से  जुड़ेंगे एक स्वर से इसका यश गान होगा जो भारत को अंतरिक्ष में नई ऊंचाइयां पहुंचने वाले जो कार्यकर्ता है प्रेरणक बनेगा प्रोत्साहक बनेगा।

यह मानसून सत्र विजय उत्सव का प्रतीक पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का भारत के स्थान में समर्थ का रूप देखा है ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेवा ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है 100% लक्ष्य हासिल किया। आतंकियों के घर में जाकर ऑपरेशन से दूर के तहत उसकी जमीनदोज कर दिया है।

बिहार के कार्यक्रम में मैं घोषणा की थी कि हमारी सैन्य शक्ति ने बहुत ही कम समय में सिद्ध करके दिखा दिया और इसमें मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति का यह नया स्वरूप इस पर भी दुनिया बहुत आकर्षित हुई है अब विश्व के जिन-जिन लोगों से मिलना होता है भारत के इस मेड इन इंडिया उसके प्रति दुनिया का आकर्षण बढ़ रहा है।

मुझे भरोसा है यह सदन इस विजय उत्सव को एक स्वर में विजय के भाव से इस सत्र के दरमियान उन ओजस्वी तेजस्वी भावनाओं को प्रकट करेगा जो भारत के सैन्य शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा देशवासियों को प्रेरणा मिलेगी और सैन्य क्षेत्र में जो रिसर्च हो रहा है मेड इन इंडिया जो इक्विपमेंट बना रहे हैं उसको भी बल मिलेगा और जो भारत के नौजवानों के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे शांति और प्रगति कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ाने कदम कदम पर प्रगति का एहसास हम करते रहे।

भारत आतंकवाद से झेलता रहा है दुनिया भारत में आत्मविश्वास से भारत सफलता की ओर कदम रख रहा है और गर्व से यह कह सकता हूं देश में सैकड़ो जिले नक्सली की चपेट से निकलकर के आज मुक्ति की सांस ले रहे हैं। गर्व है बम बंदूक और पिस्तौल के सामने हमारे देश का संविधान जीत रहा है ।

हमारे देश का संविधान विजई हो रहा है देश के उज्जवल भविष्य के लिए साफ दिखाई दे रहा है कल तक जो रेड कॉरिडोर थे वह आज ग्रीन ग्रोथ जोन में परिवर्तित होते नजर आ रहे हैं एक के बाद एक ऐसी घटनाएं देशभक्ति के लिए संसद में हर मान्य सांसद के लिए गौरव का पाल है संसद के इस सत्र में यह गौरव गान पूरा देश सुनेगा हर सांसद से सुनेगा हर दल से सुनेगा आर्थिक क्षेत्र में भी 2014 में जब आपने हमें जिम्मेदारी दी देश किस हालात से गुजर रहा था 2014 में हम वैश्विक स्तर पर 14 नंबर पर थे अर्थव्यवस्था में और आज हम तेज गति से दुनिया के तीसरी अर्थव्यवस्था की तरफ आगे बढ़ रहे हैं इन दोनों 25 करोड लोगों का गरीबी रेखा से बाहर निकलना सभी संस्थाएं सराहना कर रही है देश में एक जमाना था 2014 के पहले जब मैं गाय का डर इन्फ्लेशन रेट डबल डिजिट में हुआ करता था आज 2% के आसपास रह गया देश के समान मनाविक जीवन में राहत बन गया है सुविधा बन गया है को इन्फ्लेशन लो इन्फ्लेशन के सामने हाई ग्रोथ एक अच्छे विकास यात्रा की दिशा है डिजिटल इंडिया यूपीआई आज भारत के एक नए समर्थ को दुनिया देख रही है ज्यादातर देशों में उसके प्रति आकर्षण पैदा हो रहा है यूपीआई ने नाम कमाया है फिंच की दुनिया में रियल टाइम डिजिटल ट्रांजेक्शन दुनिया में सबसे ज्यादा हो रहे हैं दुनिया भारत में सबसे ज्यादा हो रहा है डिजिटल ट्रांजेक्शन पिछले दिनों इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन का एक वैश्विक समागम था उसमें भारत ने बहुत बड़ी ऊंचाई प्राप्त की इलोन का कहना है 90 करोड़ से ज्यादा लोग भारत में सोशल सिक्योरिटी के दायरे में है यह अपने आप में बहुत बड़ा अचीवमेंट है इस प्रकार आंख की बीमारी जो बारिश के मौसम में ज्यादा देखी जाती है हो ने फ्री यह अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है इसके अलावा पहलगाम की क्रूर हत्या अत्याचार नरसंहार पूरी दुनिया चौंक उठी आतंकवादी और आतंकवादियों के आका दुनिया का ध्यान उनकी ओर केंद्रित हुआ उसे समय दलहीत छोड़कर के देश हित में हमारे ज्यादातर दलों के प्रतिनिधि ज्यादातर राज्यों के प्रतिनिधि विश्व भ्रमण किया दुनिया के अनेक देशों में गए एक स्वर से दुनिया के सामने आतंकवादियों का आतंकवादियों के आका पाकिस्तान को बेनकाब करने का सफल अभियान चलाया राष्ट्र हित में किए गए इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी सांसदों की सराहना करता हूं उसने देश में एक सकारात्मक वातावरण पैदा किया विश्व ने भारत की बात को स्वीकार करने की दिशा में अपने मां के द्वारा खोले सांसद गणेश के लिए हमारे राजनीतिक दल सराहना करने के पत्र।

राजनीतिक दलों से कहना चाहूंगा की एकता की ताकत को सबने देखा है मैं सभी लोगों से कहना चाहूंगा कि संसद के अंदर भी उसे बोल को ताकत को बोल दें राजनीतिक दल अलग-अलग हैं सबकी अपनी भूमिका है लेकिन मैं इस वास्तविकता को स्वीकार करता हूं कि दलहीत में मत भले ना मिले लेकिन देशहित में मैन जरुर मिले इसी भावना के साथ इस मानसून सत्र से देश के विकास यात्रा को बोल देने वाली देश के प्रगति को बोल देने वाले नागरिकों को सामर्थ देने वाले विधायक प्रस्तावित है सदन विश्व चर्चा करके उसको पारित करेगा सभी सांसदों से उत्तम डिबेट चलाने के लिए शुभकामनाएं

इसे भी पढ़ें-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल

Reported By Mamta Chaturvedi