मुरादाबाद, यूपी। यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्र वहां फंस गए हैं। जिसके बाद इन छात्रों के परिजन अपने बच्चों को लेकर बहुत परेशान हैं। परिजनों का कहना है कि भारत सरकार इस तरफ बिल्कुल ध्यान नही दे रही है। यूक्रेन में फंसे छात्र के परिजन भारत सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।भारत सरकार कह रही है कि यूक्रेन से रेस्क्यू करके सभी बच्चों को निकाला जाएगा। लेकिन सरकार आपदा में भी अवसर देख रही है। यूक्रेन से आने वाली फ्लाइट के दाम तीन गुना कर दिए गए हैं। यूक्रेन पर जो सैन्य हमलों की तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे हमारा दिल बैठा जा रहा है। बच्चों से बात हुई है, उन्होंने कहा कि खाने का समान भी केवल एक दिन का बचा है। हॉस्टिल के बंकरों में रुके हुए हैं।
मुरादाबाद जनपद के रहने वाले आधा दर्जन से ज्यादा परिवार के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।इन परिवारों के बच्चे यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए हुए थे। यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने गुरुवार को सैन्य हमला कर दिया। जिसके बाद कीव और आसपास के शहरों में रहने वाले इन भारतीय बच्चों को भारत आने का कोई रास्ता नही मिल रहा है। भारत सरकार की तरफ से रेस्क्यू चलाया गया था लेकिन इस रेस्क्यू से इन बच्चों के परिजन संतुष्ट नही हैं। परिजनों का कहना है कि अगर सरकार रेस्क्यू कर रही है तो यूक्रेन से आने वाली हवाई यात्राओं का तीन गुना किराया क्यों वसूला जा रहा है।
यूक्रेन की राजधानी कीव में MBBS थर्ड एयर की पढ़ाई कर रहे निमिष सक्सेना के पिता प्रदीप सक्सेना का कहना है कि जब यूक्रेन पर रूस के द्वारा हमले की बात कही जा रही थी। अब रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर सैन्य हमला कर दिया है, उसके एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया है। सभी फ्लाइट रद्द कर दी गयी है। भारत सरकार भारतीय बच्चों को यूक्रेन से निकालने के लिए क्या ठोस कदम उठा रही है, यह भी नही बता रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से 25 मिनट बात की क्या बात की क्या आश्वासन मिला यह नही बता रहे। बस यह कह रहे हैं कि हमने हमला नही करने के लिए कहा है। 25 मिनट में बस यही बात हुई क्या ?
यूक्रेन में फसे बच्चों के परिजनों का कहना है कि जब एयरपोर्ट पर कब्जा ।है कोई हवाई रास्ते का पता नहीं कि किस तरह से हवाई जहाज यूक्रेन से भारत आएगा। उसके बावजूद सभी एयर कम्पनियां यूक्रेन से भारत आने के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कर रही है। 27 तारीख को बेटे के लिए फ्लाइट का टिकट 61 हजार में बुक करायी थी, जो यूक्रेन से शारजाह के रास्ते होते हुए दिल्ली आनी थी, लेकिन अब वह कैंसिल हो गयी है। एक एयर कंपनी 112000 और दूसरी एयर कंपनी 201000 में बुक की जा रही है। सभी एयर कंपनी आपदा में अवसर खोज रही है।
रिपोर्ट- रोहित व्यास