Mulayam Singh Yadav: देश में इस वक्त भारत वर्सेस इंडिया पर बहस छिडी हुई है । बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच शुरू हुई जुबानी जंग तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव का फैसला आज सुर्खियों में 2004 में दिया था देश का नाम बदलने का प्रस्ताव ।
Mulayam Singh Yadav
Mulayam Singh Yadav देखा जाय तो सड़कों और जिलों का नाम बदलने की कवायत अब देश तक आ पहुंची है। चर्चा हो रही है कि क्या देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत होने वाला है।
इस महीने ही संसद का विशेष सत्र भी बुलाया गया है। G20 देश की बैठक के लिए राष्ट्रपति की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में भी प्रेसिडेंट ऑफ भारत का जिक्र है। इस संभावना पर सियासी दंगल छिड़ चुका है।
कांग्रेस इसको लेकर भाजपा पर हमलावर है समाजवादी पार्टी भी इस बहस में कूद पड़ी है। लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी के पितामह मुलायम सिंह यादव का 19 साल पुराना राजनीतिक फैसला सामने आ गया है जिसमें उन्होंने इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की बात कही थी। अखिलेश यादव के खास कर माने जाने वाले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भी इंडिया की बात पर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन की इंडिया गठबंधन से मोदी सरकार डर गई है। लेकिन खुल अखिलेश यादव या फिर उनके पार्टी के नेताओ को याद है सपा मुखिया स्व. मुलायम सिंह यादव के इस मामले पर क्या विचार थे ? 2004 में एक प्रस्ताव भी पेश कर चुके थे मुलायम सिंह यादव –
मुलायम सिंह यादव एक देश एक नाम के पक्षधर थे उन्होने अपने समय चुनाव में वादा तक कर दिया था ।
इसे भी पढें:-India Vs Bharat:G20 समिट के दौरान India Vs Bharat पर घमासान