Mutul Fund SIP: क्या केवल ₹2000 महीने की छोटी सी, SIP सच में 5 करोड रुपए बन सकते हैं पहली नजर में थोड़ा मुश्किल लग सकता है पर यकीन करना भी कठिन है लेकिन यह बात बिल्कुल सही है। जी हां म्युचुअल फंड के मार्केट में एक ऐसा फंड है, जिसने अपने निवेश को को इतना शानदार रिटर्न दिया है ।
इसे भी पढे़:-Sapne Me Sarso Dekhna: सपने में सरसों देखने का क्या मतलब होता है ?
जी हां निप्पों इंडिया ग्रोथ कैप फंड ने 2000 महीने को 5 करोड रुपए में बदल दिया है पिछले 30 साल में इस फंड ने 22.5 प्रतिशत से ज्यादा का सालाना शानदार रिटर्न दिया और इसी वजह से छोटी सी मासिक रकम भी करोड़ों में बदल गई। अगर किसी ने फंड शुरू होने के समय ₹2000 की होती है तो वह आज 5 करोड़ का मालिक होता।
Mutul Fund SIP
आपको बता दे की फंड को शुरू हुए 30 साल हो चुके हैं। 30 सालों में इसने एसआईपी निवेश 22.63 प्रतिशत का रिटर्न दिया अगर किसी ने शुरुआत से हर महीने ₹2000 लगाए होते तो कुल निवेश सिर्फ 7 लाख ₹20000 होता लेकिन चक्रवृद्धि ब्याज मिलकर आज वह रकम करीब 53725176 रुपए हो जाते।
इसे भी पढे़:- Sapne Me Aag Dekhna: सपने में आग देखना का मतलब क्या होता है
इस फंड में किसी को निवेश करना चाहिए यह एक मिड कैप इक्विटी फंड है इसमें जोखिम भी थोड़ा ज्यादा है मिड कैप कंपनियों को बढ़ाने में समय लगता है इसलिए यह फंड उन लोगों के लिए सही है जो ऊंचा रिटर्न पाने के लिए थोड़ा जोखिम भी ले सकते हैं और कम से कम 5 साल या उससे अधिक समय के लिए निवेश बनाए रख सकते हैं।
इसे भी पढे़:- Vande Matram In Parilament: वंदे मातरम पर संसद में होगी चर्चा, लोकसभा में पीएम मोदी करेंगे शुरुआत

