Nalanda: आरपी सिंह (RCP Singh) ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार( Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा है। आरपी सिंह अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और जाति गणना का आंकड़ों पर भी सवाल उठाया। आरपी सिंह ने कहा कि जाति जनगणना के आंकड़े सही नहीं है। आरपी सिंह ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को टुकड़ों टुकड़ों में बांटने का काम किया है।
Nalanda:
Nalanda: पूर्व केंद्रीय मंत्री (RCP Singh) ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार स्मिता की बात करते हैं लेकिन क्या हुआ ? आपने सबको अलग-अलग कर दिया जब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 2005 में मुख्यमंत्री बने थे। तब बिहार दिवस मनाया गया। क्योंकि बिहार के लोगों में बिहारी पन जागना और बिहार के बारे में सोच लेकिन नीतीश कुमार ने मजबूर कर दिया कि अपने बारे में देखो अपनी जाति को देखो कितनी संख्या !
आरपी सिंह ने कहा कि 190 से ज्यादा जातियां हैं और इनकी आबादी एक लाख से कम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभक्ति की बात करते हैं हमारा वैज्ञानिक जब चांद पर टहलता है तो कौन पूछता है कि किस जाति के हो ? लेकिन नीतीश कुमार जाति गिनवा
आरपी सिंह यही नहीं रुके उन्होंने जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी। मंगलवार को जमुई में सांसद चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में जमुई और हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर बयान दिया था कहा था कि अगर उनकी मां हाजीपुर से लड़ती है तो उनके लिए राह आसान होगी और हम जमुई से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। आरपी सिंह ने अपनी राय देते हुए कहा कि चिराग पासवान हाजीपुर या जमुई से चुनाव लड़ेंगे तो जीतेंगे ।
इसे भी पढे़:-Benefits of Blueberries: ब्लूबेरी के खाने के फायदे