Naxal Operation: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में चल रहे नक्सल ऑपरेशन की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समीक्षा

Vishnu Dev Sai

Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज एक उच्चस्तरीय बैठक लेकर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान की गहन समीक्षा की। यह इलाका छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित है, जहां हाल के दिनों में सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाइयों से नक्सलियों पर भारी दबाव बना है।

Naxal Operation

बैठक में मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट संदेश दिया कि —“नक्सल उन्मूलन केवल एक अभियान नहीं, बल्कि बस्तर और छत्तीसगढ़ के भविष्य को सुरक्षित करने का एक मिशन है।”

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुणदेव गौतम, सीआरपीएफ सहित अन्य केंद्रीय सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने नक्सल विरोधी अभियानों में आपसी समन्वय और सूचना संकलन तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि प्रदेश सरकार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में, छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त बनाने के संकल्प के साथ पूरी दृढ़ता से काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/rice-water-toner/