NCERT Books: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान और राष्ट्रीय परिषद यानी एनसीईआरटी की किताबों में भारत लिखा होगा ।किताबों में आवश्यक परिवर्तन को लेकर बने पैनल के प्रस्ताव को एनसीईआरटी ने मंजूरी दे दी है।
NCERT Books
NCERT Books: पैनल के सदस्यों में से एक की इसाक ने कहा कि प्रस्ताव कुछ महीने पहले ही रखा गया था और अभिषेक स्वीकार कर लिया गया है। एनसीईआरटी यानी कि नेशनल काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग की किताबों में INDIA की जगह भारत (Bharat) लिखा आ सकता है। एनसीईआरटी की तरफ से एक गठित समिति ने इसकी सिफारिश की है। साथ ही एशिएंट हिस्ट्री की जगह किताबों में क्लासिकल हिस्ट्री को भी शामिल किए जाने की संभावना है। समिति ने हिंदू योद्धाओं की गाथाओं को किताब का हिस्सा बनाने का सुझाव दिया है।
समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया शब्द का इस्तेमाल ईस्ट इंडिया कंपनी और 1757 के प्लासी के युद्ध के बाद होना शुरू हुआ था जबकि भारत का जिक्र विष्णु पुराण जैसे प्राचीन लिखो में मिलता है, जो 7000 साल पुराने हैं। ऐसे में समिति ने आम समिति से सिफारिश की है कि सभी कक्षाओं की किताबों में भारत के नाम का इस्तेमाल होना चाहिए।
उन्होंने यह भी बताया कि अंग्रेजों ने भारतीय इतिहास को प्राचीन काल मध्यकालीन और आधुनिक में बनता है अब एशिया का मतलब प्राचीन होता है तो वह दिखता है कि देश अंधेरे में था जैसे कि उसमें कोई वैज्ञानिक जागरूकता थी ही नहीं सौरमंडल पर आर्यभट्ट के काम समेत ऐसे कई उदाहरण भी हैं हमने सुझाव दिया है की मध्यकाल और आधुनिक के साथ-साथ क्लासिकल हिस्ट्री को भी पढ़ाया जाना चाहिए।
इसके अलावा समिति ने किताबों में योद्धाओं की जीत के बारे में भी पढ़ने की सिफारिश की है उन्होंने फिर कहा है कि फिलहाल किताबों में सफलताएं शामिल की गई है लेकिन मुगलों और सुल्तानो पर हमारी जीत के बारे में नहीं बताया गया है। उदाहरण के लिए किताबों में बताया गया है कि मोहम्मद गौरी ने भारत पर आक्रमण किया था उन्होंने जबकि यह बहुत कम बताया है कि उसके भारत से जाने के पहले ही कोकरी जनजाति ने उसे मार दिया था साथ ही समिति ने इंडियन नॉलेज सिस्टम को भी शामिल करने की सिफारिश की है।
इसे भी पढे़:-Chhattisgarh BJP Candidate list: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, चार सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान