ऑपरेशन सिंदूर पर बहस कराना विपक्ष की भूल  – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की सेवा का सम्मान है और इस देश के सामने लाना जरूरी है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि विपक्ष ने इस मामले पर बहस की मांग कर खुद ही सेल्फ गोल कर लिया है ।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में कहा कि 5 अगस्त का दिन बेहद खास है क्योंकि इसी दिन राम जन्मभूमि का पूजन हुआ था और उन्होंने इस देश की सांस्कृतिक चेतना से जुड़ा ऐतिहासिक क्षण बताया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में विपक्ष पर निशाना चाहते हुए कहा कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर में संविधान लागू करना ही नहीं चाहती थी लेकिन एनडीए सरकार ने 370 हटाकर वहां संविधान को पूरी तरह से लागू करने का काम किया ।

सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष SIR (Special Revision electoral Roll)जैसे मुद्दों पर देश को गुमराह कर रहा है लेकिन जनता सब देख रही है इस मुद्दे पर चर्चा की मांग नाजायज है।

यही नहीं इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को संसद में प्रभावी तरीके से रखा और विपक्ष की रणनीति उल्टी पड़ गई।

पीएम ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को एक अच्छा और प्रेरणादायक अभियान है और सभी सांसदों से इसमें सक्रिय भागीदारी की प्रधानमंत्री ने अपील की है।

बैठक के दौरान एनडीए के 25 साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि गठबंधन के सभी घटक दलों को अपनी उपलब्धियां को देश के सामने रखना चाहिए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बीजेपी सांसदी दल की बैठक में सांसदों से आगामी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने खास तौर पर तिरंगा यात्रा और इसके साथ ही राष्ट्रीय खेल दिवस जैसे आयोजनों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में करने पर भी काफी जोर दिया ।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर  हमला बोलते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष ने गलती की अब उन्हें फजीहत झेलनी पड़ रही है उन्होंने हमला करते हुए कहा कि ऐसा विपक्ष कहां मिलेगा जो अपने ही पैर पर पत्थर मारता हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया ऑब्जरवेशन का जिक्र करते हुए कहा कि हम क्या कहें जब सुप्रीम कोर्ट ने ही कह दिया यह तो पत्थर मारना ही नहीं यह आ बैल मुझे करने वाली स्थिति है ।

उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि ऐसे डिबेट रोज करिये यह मेरा फील्ड है इस फील्ड पर भगवान मेरे साथ है। उन्होंने दोहराया कि विपक्ष ने बहस की माँग कर अपने पैर पर ही पत्थर मारा है । प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर कहा इतनी बड़ी फटकार कोई  और नहीं कर सकता जो कल सुप्रीम कोर्ट ने लगाई है।

आपको यह  भी बता दे कि यह बैठक ऐसे  समय में हो रहा है जब 7 अगस्त से उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है । अब NDA को 21 अगस्त तक अपना उम्मीदवार घोषित करना है। दरअसल एनडीए के पास बहुमत है इसलिए उसके पास उम्मीदवार चुना जाना लगभग तय है ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले एनडीए संसदीय दल की बैठक का होना एक तरह से एनडीए का शक्ति प्रदर्शन भी कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल

Reported By Mamta Chaturvedi