NEET EXAM SCAM: नीट प्रवेश परीक्षा को स्थगित करना लाखों नौजवान छात्र-छात्राओं के जीवन और भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है : जया प्रदा

NEET EXAM SCAM: पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने नीट प्रवेश परीक्षा को स्थगित होने पर दुःख और चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि परीक्षा रद्द होने से लाखों नौजवान, छात्र-छात्राओं के जीवन और भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।

NEET EXAM SCAM

जया प्रदा ने कहा कि नीट प्रवेश परीक्षा रदद होने से मैं बहुत दुःखी हुं, मेरे पास शब्द नही है कि लाखों बच्चों के आंसुओं को मैं किस तरह पोछूं, जो लोग बच्चो के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं, ईश्वर भी उनको माफ नही करेगा। देश के लाखों लोग अपने बच्चो के लिए सपना देखते हैं और अपना सब कुछ दांव पर लगा कर बच्चो को पढ़ा कर जीवन में कामयाब करने का प्रयास करते हैं। बच्चे भी अपने परिवार का सपना पूरा करने के लिए दिन रात एक करके अपने अथक प्रयासों से परीक्षा की तैयारी करते हैं, जिससे वो परीक्षा में पास होकर अपने परिवार का सपना पूरा कर सके और परिवार को संभाल सके।

जया प्रदा ने कहा है कि अभ्यर्थी अपना पैसा खर्च करके एक राज्य से दूसरे राज्यों में यात्रा कर परीक्षा देने जाते हैं और 10 घंटे बाद परीक्षा रद्द कर दी जाती है, यह कहां का इंसाफ है। यह छात्र-छात्राओं और डॉक्टरों और की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने से कम नहीं है।

पूर्व सांसद जया प्रदा ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने मामले को गंभीरता को समझा और देश में परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ियों को देखते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को उनके पद से हटा दिया है और शिक्षा मंत्रालय ने NEET (UG) परीक्षा 2024 में कथित अनियमितताओं का मामला जांच के लिए CBI को सौंप दिया है। जिससे भविष्य में बच्चों के जीवन से खिलवाड़ न हो सके।

जया प्रदा ने नीट प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थी व छात्र-छात्राओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह हिम्मत और संयम रखें। अपनी शिक्षा के क्रम को निरंतर बनाएं रखें, ईश्वर भी उनकी लग्न और मेहनत को देखते हुए उनके सपनों को एक दिन साकार जरूर करेगा।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: इन क्षेत्र के लोगों से रहे सावधान हमेशा देते हैं धोखा