जयराम रमेश का आरोप पीएम मोदी का एकमात्र एजेंडा नेहरू और नेहरूवादी विरासत को नकारना

नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम अब आधिकारिक तौर पर बदलकर पीएम म्यूजियम एंड लाइब्रेरी कर दिया गया है। इसको लेकर फैसला पहले ही हो चुका था लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उसे बदल दिया गया।

इस मामले पर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसको लेकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है उन्होंने पीएम मोदी पर नेहरुवादी विरासत को नष्ट करने का आरोप लगाया ।

नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने को लेकर जयराम रमेश ने अपने ट्विटर पर लिखा है क्या सिर्फ प्रतिष्ठित संस्थान का नया नाम मिल गया है। विश्व प्रसिद्ध नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय अब प्रधानमंत्री स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी के पास डर और सुरक्षा का एक बड़ा पिटारा है।

खासतौर पर जब हमारे पहले और सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री की आती है। उनका एकमात्र झंडा नेहरू और नेहरूवादी विरासत को निकालना विकृत करना, बदनाम करना, नष्ट करना है। उन्होंने ‘न’ को मतकर उसकी जगह ‘पी’ डाल दिया है । वह भी वास्तव में अपमानित करने के लिए है ।

जयराम रमेश ने ट्वीट में आगे लिखा है कि इन सब के बावजूद स्वतंत्रता आंदोलन में नेहरु जी के महान योगदान और भारतीय राष्ट्र राज्य के लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष वैज्ञानिक उदार नींव के निर्माण में उनकी महान उपलब्धियों को कभी नहीं छीन सकते। इन सभी पर पीएम मोदी उनके समर्थक हमला करते हैं । लगातार हमले के बावजूद जवाहरलाल नेहरू की विरासत दुनिया के सामने जीवित रहेगी और वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे ।