New Parliament Building: सोमवार से शुरू हो रहे हैं संसद के विशेष सत्र से पहले रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने संसद भवन की बिल्डिंग पर तिरंगा फहराया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi) ,पीयूष गोयल (Piyush Goyal) अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) मौजूद थे। विपक्ष की ओर से कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खडके (Mallikarjun Kharge) के साथ-साथ पार्टी सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नहीं पहुंचे।
New Parliament Building
हालांकि कांग्रेस बंगाल अध्यक्ष लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) शामिल थे। कार्यक्रम के खत्म होने पर जब पत्रकारों ने राहुल गांधी और खडगे की अनुपस्थिति के बारे में सवाल पूछा तो अधीररंजन चौधरी नाराज हो गए ।उन्होंने जवाब दिया कि क्या यह सफिशिएंट नहीं है कि मैं आया हूं अगर आपको यहां यूजफुल नहीं हूं तो बताओ चला जाऊंगा। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि जो कार्यक्रम में आए है उन पर ध्यान दीजिए।
New Parliament Building: हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई पार्लियामेंट बिल्डिंग पर झंडा फहराने के कार्यक्रम का निमंत्रण देरी से देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब वह हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में थे तब उन्हें इनविटेशन मिला है।
इसे भी पढ़े:-CWC Meeting: सीडब्ल्यूसी बैठक में कांग्रेस की शपथ मोदी सरकार के खिलाफ बने बड़ी रणनीति
यही नही इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल पीपी मोदी (PP Modi) को एक पत्र भी लिखा इसमें उन्होंने कहा कि मुझे यह बताने में दुख हो रहा है की न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग का झंडा फहराने के कार्यक्रम में इनविटेशन मुझे काफी देर से 15 सितंबर की देर शाम में शामिल मिला है। कांग्रेस की नई गठित वर्किंग कमेटी की मीटिंग में शिरकत कर रहे हैं लिहाजा रविवार रात उनके दिल्ली लौटने की संभावना है। इसलिए उन्होंने कहा कि उनका इस कार्यक्रम में शामिल हो पाना संभव नहीं।
18 से संसद का स्पेशल सेशन शुरु होगा
संसद स्पेशल सेशन सोमवार यानी की 18 सितंबर से शुरू हो रहा है। पहले दिन पुराने संसद भवन में सदन के कार्रवाई चलेगी। उसके बाद मंगलवार 19 सितंबर को संसद की कार्रवाई न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग में शिफ्ट कर दी जाएगी। यही बाकी के चार दिनों तक स्पेशल सेशन चलेगा 22 सितंबर को इसका समापन है।
इसे भी पढ़े:-PM Modi Birthday: पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो में किया सफर, यात्रियों के साथ फोटो खिंचवाते दिखे..