महाराष्ट्र के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर से पुणे के लिए एक नई ट्रेन की शुरुआत की है यह ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है इसकी खास बात यह है कि यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। यह ट्रेन 11 अगस्त यानी कि सोमवार से शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन पुणे से जनी के बीच चलेगी अजनी से यह पुणे के लिए 12 अगस्त मंगलवार से शुरू होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को बेंगलुरु से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तो वहीं दूसरी ओर नागपुर रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फेन मौजूद रहे। इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रेल मंत्री से इसके लिए गुजारिश किया था और उन्होंने इसे कारगर साबित कर दिखाया इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी इस ट्रेन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

अजनी नागपुर पुणे वंदे भारत ट्रेन माहाराष्ट्र की 12वीं वंदे भारत ट्रेन है ।अजनी पुणे के बीच यह 181 किमी की दुरी तय करेेगी वंदे भारत ट्रेन के अजनी पुणे के बीच 10 स्टॉपपेज रखे गए हैं इस ट्रेन से उत्तरी और पश्चिमी माहाराष्ट्र के बीच यात्रा बहुत आसन हो जायेगी।
पुणे नागपुर वंदे भारत ट्रेन का समय
पुणे नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी पूरे से यह मंगलवार को और अजनी से यह सोमवार को नहीं चलेगी। वंदे भारत ट्रेन पुणे से सुबह 6:25 पर रवाना होगी और शाम 6:25 पर अजनी नागपुर पहुंचेगी वापसी में यह अजनी से सुबह 9:50 पर रवाना होगी और रात 9:50 पर पूरे पहुंचेगी।
अजनी पुणे वंदे भारत ट्रेन में आठ कोच होंगे साथ ही चेयर कार है हैं और एक कोच एग्जीक्यूटिव चेयर कर रखा गया है इस ट्रेन में 590 लोगों के बैठने की व्यवस्था है । चेयर कार का टिकट लगभग 1500 रुपए है और एग्जीक्यूटिव चेयर कर का टिकट इसे दोगुना यानी की ₹3000 का है टिकटों की बुकिंग 10 अगस्त से ऑनलाइन और रिजर्वेशन काउंटर से शुरू कर दी गई है।
पुणे नागपुर वंदे भारत ट्रेन 10 स्टेशनों पर रुकेगी यह स्टेशन है। वर्धा बाडमेर अकोला शेगांव भुसावल जलगांव मनमाड कोपरगांव अहमदनगर और दौड़ कार्ड लाइन है यह 73 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी पूरे और नागपुर के बीच सबसे तेज और सबसे अच्छी ट्रेन है।
रेलवे के मुताबिक पूरे नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन से नौकरी करने वाले छात्रों व्यापारियों पर्यटकों को बेहद फायदा होगा।
वंदे भारत ट्रेन की खासियत
सभी कोचिंग में एयर कंडीशनिंग है ।ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल। सीट आराम से बैठने के लिए बनाई गई है ।लंबी दूरी की यात्रा में थकान नहीं होगी। सभी कोचों में एलईडी लाइट लगी है इससे रोशनी अच्छी रहती है ।सभी कोच में ऑटोमेटिक दरवाजे हैं यह अपने आप खुलती और बंद होते हैं ।खिड़कियां बड़ी है और इससे बाहर का नजारा अच्छे से देख सकते हैं। इसमें बायो वैक्यूम टॉयलेट है यह टॉयलेट साफ रहते हैं और पर्यावरण के लिए भी अच्छे हैं ।आग लगने का पता लगाने वाले और उसे बुझाने वाला सिस्टम लगा है ।सीसीटीवी कैमरे लगे हैं इससे हर जगह नजर रखी जाएगी। हर कोच में इंटरकॉम सिस्टम है इससे आप इमरजेंसी में बात भी कर सकते हैं इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम 30% तक ऊर्जा बचाता है इसे बिजली की बचत होती है ड्यूल सस्पेंशन सिस्टम लगा है इसमें ट्रेन तेज गति पर भी आराम से चलती है।
इसे भी पढे:-Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं यह तीन राज़, सुखी जीवन में लग जाएगी
Reported by Mamta Chaturvedi