News Anchors: 2024 की लड़ाई में विपक्षी गठबंधन इंडिया ने कुछ चुनिंदा मीडिया संस्थानों के चुनिंदा एंकर्स को भी शामिल कर लिया है। सूत्रों की मान्यता विपक्षी गठबंधन टीवी मीडिया चैनलों के एंकर्स की एक लिस्ट तैयार कर रहे हैं जिनका बहिष्कार किया जाएगा और विभिन्न घटक दलों के नेता उन न्यूज एंकर्स के शो और डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे ।
News Anchors
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सूची में उन एंकर्स को शामिल किया जाएगा जो अपनी बहस में विपक्षी नेताओं को पर्याप्त जगह नहीं देते हैं। साथ ही उन पर एक नेगेटिव नेरेटिव की भी कोशिश करते हैं।
इसे भी पढे़:-India Bharat Issue: पीएम मोदी ने इंडिया और भारत मामले पर मंत्रियों को दी हिदायत
एंकर्स पर निगेटिव नैरेटिव सेट करने का आरोप
जब विपक्ष के हितों के खिलाफ लेकिन सत्तारुढ भाजपा के पक्ष में काम करता है। इंडिया गठबंधन के वर्किंग ग्रुप पर मीडिया की 8 सितंबर को बैठक होने वाली है । जहां मुद्दों के साथ-साथ इन मुद्दों पर भी चर्चा होनी है। कार्य समिति के एक सदस्य नेता के नाम न छापने पर शर्त पर बताया है कि गठबंधन की कार्य समिति द्वारा एक महीने में ऐसी लिस्ट जारी करने की संभावना है।
News Anchors: 2024 के लोकसभा चुनाव तक उन प्रतिबंधों का पालन गठबंधन के नेताओं द्वारा किया जाएगा। इस लिस्ट में हिंदी और अंग्रेजी दोनों चैनल के एंकर शामिल है।
नेता ने बताया कि हालांकि गठबंधन की रणनीति किसी भी चैनल का बहिष्कार करने की नहीं है बल्कि वहां काम कर रहे कुछ चुनिंदा एंकर्स का बहिष्कार करने का प्लान है जो अपनी बहस और शो के दौरान एक नेगेटिव नेगेटिव थोपने की कोशिश करते हैं उन्होंने कहा है की सूची में लगभग 8से 9 एंकर का नाम होने की संभावना है।
इसे भी पढे़:-G20 Summit 2023: 220 मीटिंग,60शहर, 1.5 करोड़ लोग,ऐसे बदला देश की अर्थव्यवस्था