News: हिन्दुत्व के भय और इस्लामोफोबिया के भौकाल वाले साईबर साज़िशी सिंडीकेट से सावधान” रहना होगा-मुख्तार अब्बास नक़वी

Mukhtar Abbas Naqavi

News: नई दिल्ली, 2 सितम्बर 2024: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने आज यहां कहा कि “हिन्दुत्व के भय और इस्लामोफोबिया के भौकाल वाले साईबर साज़िशी सिंडीकेट से सावधान” रहना होगा।

News

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस नेताओं के कथित माबलिन्चिग पर दिए गए बयान पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि “क्रिमिनल करतूत पर कम्युनल कांस्पीरेसी के कारीगरों” की मंशा भारत के सौहार्द के ताने बाने को तार-तार करने की कोशिश है।

BJP नेता नकवी ने कड़े शब्दों में कहा कि “हिन्दुत्व के हौवा, इस्लामोफोबिया के हॉरर वाली साईबर साज़िशी शरारत, संयोग नहीं बल्कि मुल्क में अराजकता फैलाने की साजिश है, पर कुछ राजनैतिक दलों का आपराधिक घटना पर भी सांप्रदायिक घमासान गुनहगारों का “प्रमोशन प्रोटेक्शन प्रोग्राम” साबित हो रहा है।

वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी नकवी ने कहा कि समाज के सुरक्षा, सौहार्द को सर्वोपरी रख किसी भी आपराधिक घटना पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, पर क्रिमिनल करतूत पर कम्युनल कवच की कोशिश से गुनहगारों की साजिशों का सुरक्षाकवच नहीं बनने देना चाहिए।

वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी नकवी ने आज से शुरू हुए भाजपा सदस्यता अभियान पर कहा कि भाजपा का ‘पंच प्रण’, समावेशी समाज, समृद्ध भारत का सशक्त संकल्प है, राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, गांधी वादी द्रष्टिकोण, सकारात्मक पंथनिरपेक्षता, मूल्य आधारित राजनीति, भारतीय संस्कार, संस्कृति और सोंच का सार है।

नकवी ने अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलमानों से अपील की है कि भाजपा को नापसंद करने के रिवाज को पसंद करने के मिज़ाज में बदलें, ब्लाक करने की सनक को फालो करने की सोंच बनाएं, साम्प्रदायिक तुष्टीकरण के छल को समावेशी सशक्तिकरण के बल से छूमंतर करें, यही वक्त की जरुरत है।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख