Nitish Kumar: जी20 डिनर के बाद पीएम ने बिहार को दिया 1942 करोड़ की सौगात !

nitish kumar

Nitish Kumar: दिल्ली में G20 की डिनर पार्टी के बाद कई तस्वीरें सुर्खियों में है। इनमें से एक तस्वीर लेकर बिहार का सियासी माहौल गरम है। बातें तो यहां तक हो रही है कि नीतीश कुमार फिर से कहीं पलटी ना मार जाए।

Nitish Kumar

Nitish Kumar: इसी बीच केंद्र ने बिहार पर ऐसा प्यार लुटाया है कि माहौल और झमाझम हो गया है। चारों तरफ अब यही चर्चा हो रही है कि छुट्टी के दिन बिहार पर इतना प्यार क्यो ? जी -20 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिनर किया और रविवार के दिन केंद्र सरकार ने अपनी तिजोरी का दरवाजा खोल दिया । छुट्टी का दिन होने के बाद भी बिहार को केंद्र ने 1942 करोड़ का तोहफा दिया है।

इसकी पुष्टि भी बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचायती राज विभाग के एसीएस मिहिर कुमार सिंह ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार से विभाग को 1942 करोड़ मिले है । यह रुपए वित्तीय साल 2023 24 में 15 में वित्त आयोग के सिफारिश के तहत केंद्र की ओर से अनुदान के तौर पर मिले।

इसे भी पढ़े :-Telangana CM KCR: मुख्यमंत्री केसीआर पलामुरु रंगारेड्डी लिफ्ट परियोजना का शुभारंभ करेंगे 16 तारीख को

जिसे आंगबाडी , रखरखाव . खेलकूद जैसी तमाम आवश्यकताओ को लिये खर्च किया जायेगा । हांलाकि इस घटना के बाद ये चर्चा जोरो पर है कि केन्द्र बिहार को इतनी बडी सौगात छुट्टी के दिन क्यो दी क्या इसके बाद नीतीश कुमार एक बार से पलटी मारने वाले है दूसरी ओर जीतन राम मांझी का वो बयान जिसमें उन्होने का कहा कि आने वाले समय में बिहार में कुछ बडा होने वाला है ।

तमाम कयासो के बीच बिहार को एक बडी सौगात मिली है अब देखना यही होगा कि क्या सही में नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदलने वाले है इस सवाल का जबाब आने वाले समय में मिलेगा ।

इसे भी पढ़े :-Chhattisgarh Assembly Election: कांग्रेस अध्यक्ष खडगे ने जारी की कांग्रेस कोर कमेटी की सूची