मोदी सरकार के खिलाफ संसद में पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो चुकी है। इस दौरान विपक्ष की चर्चा की शुरुआत गौरव गोगोई की तरफ से की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि विपक्ष आखिर क्यों अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है।
गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर पर चुप्पी तोड़ने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 80 दिन लग गए हम उनका मौन व्रत तोड़ना चाहते हैं। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी भी की।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि क्या हम बताएं कि स्पीकर के दफ्तर के अंदर प्रधानमंत्री ने क्या-क्या कहा। इस पर अमित शाह ने कहा हां आपको बताना चाहिए। इस दौरान अधीरंजन चौधरी समेत तमाम विपक्षी सांसद खड़े नजर आए ।
गौरव गोगोई ने कहा यह अविश्वास प्रस्ताव हमारी मजबूरी है यह बात कभी संख्या की नहीं थी यह मणिपुर पर चर्चा की थी हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मणिपुर पर अपना मौन व्रत तोड़े।