Om Prakash Rajbhar Bihar Election: बदलाव की गूंज – रामगढ़ से उठी नई आवाज़!

Om Prakash Rajbhar Bihar Election: आज जनपद कैमूर, विधानसभा रामगढ़-203 की ऐतिहासिक भूमि पर उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि बिहार अब बदलाव के लिए तैयार है।

Om Prakash Rajbhar Bihar Election

जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की अब वक्त आ गया है कि गरीब, वंचित और पिछड़े समाज की आवाज़ विधानसभा तक गूंजे।”

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय Omprakash Rajbhar ने मंच से जनता का उत्साह बढ़ाते हुए कहा आपका एक वोट बिहार की तकदीर बदल देगा।छड़ी छाप पर बटन दबाकर सुभासपा प्रत्याशी  घरेलाल राजभर जी को ऐतिहासिक विजय दिलाएं।”

मंच से उठी जनता की एक ही आवाज —
“बदलाव की लहर है, छड़ी हमारा कहर है!”
“छड़ी छाप पर वोट दो, अधिकार अपना लौटाओ!”

जनसभा में उपस्थित जनता के जोश और समर्थन ने स्पष्ट कर दिया —
अबकी बार – सुभासपा सरकार! छड़ी छाप ही बिहार का नया आधार!

इसेभी पढे:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख