एयर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन में फंसे तकरीबन ढाई सूट भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से रविवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। फ्लाइट आने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरण एयरपोर्ट पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूक्रेन से लाए गए भारतीयों को गुलाब का फूल देकर एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
इससे पहले 219 लोगों को मुंबई एयरपोर्ट लाया गया अधिकारियों ने बताया कि दूसरी निकासी उड़ान AI1942 रविवार तड़के करीब 2:45 पर ढाई सौ भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी।
स्वदेश लौटे लोगों से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मैं जानता हूं कि आप सभी बहुत कठिन दौर से गुजरे हैं बहुत कठिन समय रहा देख लिया जान लीजिए कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर कदम पर आपके साथ हैं भारत सरकार हर कदम पर आपके साथ है और 130 करोड़ भारतीय भी आपके साथ ही हैं