Pahalagam Issue:
समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कर दी है। बड़ी मांग आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान गई, जो देश के लिए अत्यंत दुखद और चिंता का विषय है।

मैंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर मांग की है कि इस हमले को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद पर एक विशेष संसद सत्र बुलाया जाए, जिसमें इस गंभीर मुद्दे पर ठोस चर्चा और रणनीति बने।
यह सत्र देशवासियों को सुरक्षा का भरोसा देगा और आतंकवाद के खिलाफ हमारी एकजुटता का प्रतीक बनेगा।
देश की सुरक्षा से बड़ा कोई मुद्दा नहीं हो सकता।
इसे भी पढ़ें:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख

