संसद के बजट सत्र पर कोरोना वायरस का साया

संसद के बजट सत्र से पहले संसद कोरोनावायरस में है 4 दिन में लोकसभा और राज्यसभा के तकरीबन 400 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी को रोना से संक्रमित हो गए हैं ।ओमिक्रोन वेरिएंट का पता लगाने के लिए इनके नमूनों को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। सत्र शुरू होने से पहले हालात पर काबू पाने के लिए सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी ना बढ़े इसके लिए वेंकैया नायडू और ओम बिरला ने ज्यादातर कर्मचारियों को work-from-home करने की व्यवस्था की है अधिकारियों को भी फिजिकल मीटिंग से दूर रहने को कहा है।

गौरतलब है कि 4 से 8 जनवरी तक जांच के लिए 800 नमूने लिए गए थे जिसमें से 400 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इनमें से आधे से अधिक लोकसभा के कर्मचारियों और राज्यसभा के 65 और अन्य सेवाओं के करीब डेढ़ सौ कर्मचारी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते बजट सत्र का पहला हिस्सा छोटा रखने की तैयारी थी। अब महामारी को देखते हुए इसके अवधि को और कम किया जा सकता है। आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा हो सकता है कि 1 दिन बाद ही सत्र का पहला हिस्सा खत्म हो जाए।