देश-दुनियासंसद में संग्राम, मणिपुर मुद्दे पर जमकर नारेबाजी कर रहे विपक्षी सांसद, सरकार बोली हम 2 बजे चर्चा के लिए तैयार 31 July 202331 July 2023 - by Indiapost Desk सदन में जोरदार हंगामा इस बीच सरकार ने आज ही लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग की है ।सरकार ने कहा विपक्ष चर्चा से भाग रहा है दोपहर 2:00 बजे मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।