New Parliament: संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होना है। 18 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर तक चलेगा। इस का एजेंडा क्या होगा? इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सूत्रों की माने तो दौरान विद्वत पूजा अर्चना के साथ सांसदों को नए भवन में प्रवेश होगा। गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर से सदन की कार्यवाही नए संसद भवन में चलेगी। इस तत्व की शुरुआत पुरानी संसद भवन में होगी और समापन नए भवन में।
New Parliament
New Parliament: 18 सितंबर को संसद के विशेष सत्र के पहले दिन वर्तमान सांसद भवन के निर्माण से लेकर अब तक की यादों को चर्चा किया जाएगा। दूसरे दिन पूजा अर्चना के बाद नए संसद भवन में प्रवेश होगा और दोनों सदनों की संयुक्त बैठक भी हो सकती है। संसद की कार्रवाई के पुराने नए भवन में शिफ्ट होने की इस यात्रा के साथ ही यह विशेष तक कर्मचारियों की ड्रेस मे बदलाव का गवाह भी बन सकता है।
इसे भी पढे़ं:-Benefits Of Swimming: स्विमिंग के फायदे
सूत्रों के मुताबिक संसद भवन के स्टाफ की पोशाक भी बदली नजर आएगी। संसद भवन के कर्मचारियों के लिए नई ड्रेस डिजाइन की गई है। यह पोशाक नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी यानी की निफ्ट ने तैयार किया है। सचिवालय के कर्मचारियों का परिधान बंद गला सूट से बदलकर मजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट कर दी गई है उनके शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग के होंगे जिन पर कमल का फूल बना होगा और वह खाकी रंग की पेैंट पहनेगे।
संसद के दोनों सदनों लोकसभा राज्यसभा के मार्शल की ड्रेस भी विशेष सत्र से बदल जाएगी बताया जा रहा है कि संसद के इस विशेष सत्र में दोनों सदनों के मार्शल मणिपुरी पगड़ी पहनेगी संसद भवन के सुरक्षा कर्मचारी अब तक सफारी सूट पहना आए हैं अब यह कमांडो की तरह कामो फ्लेम ड्रेस में नजर आएंगे।
कांग्रेस नेता मनिकन टैगोर ने लोकसभा अध्यक्ष से पूछा सवाल- यह गिरावट क्यो ?
विपक्षी कांग्रेस ने संसद भवन के कर्मचारियों की नई ड्रेस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।लोकसभा सांसद और लोकसभा में पार्टी के के नेता मानिकम टैगोर ने ट्वीट कर सवाल किया है कि कमल का फूल ही क्यों ? मोर और टाइगर क्यों नहीं हो सकते ? उन्होंने तंज करते हुए लिखा है कि यह बीजेपी के चुनाव निशान नहीं है ! टैगोर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से सवाल किया है कि यह गिरावट क्यों?
इसे भी पढे़ं:-Nitish Kumar: जी20 डिनर के बाद पीएम ने बिहार को दिया 1942 करोड़ की सौगात !